इंडियन प्रीमियर लीग में बीती रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया. बेस्ट फिनिशर के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी 34 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. धोनी की इस बेहतरीन पारी में 7 छक्के शामिल रहे. 207 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी की टीम ने महज 74 रन पर ही 4 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए थे. लेकिन फिर रायडू और धोनी के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 101 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया.
मैच की सबसे ज्यादा खास बात यह रही कि धोनी ने अपने अंदाज में 19 वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई. धोनी की इस शानदार पारी पर ट्विटर पर उन्हें बधाईयां मिलीं.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किंग अभी जिंदा है. अद्भुत'.
भारत टीम के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए धोनी को किताब लिखने की सलाह दी. उन्होंने कहा, 'क्रिकेट की कोई किताब है तो मैच कैसे खत्म किया जा सकता है ये चैप्टर धोनी को लिखना चाहिए.'
हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'इसी वजह से धोनी को बेस्ट फिनिशर कहा जाता है.'
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'कमाल ही करते हैं एमएस धोनी'.