सचिन-युवराज नहीं, विराट की शादी में शामिल हुए ये क्रिकेटर्स
अपनी शादी की अधिकारिक पुष्टि करते हुए अनुष्का और विराट ने ट्विटर पर लिखा कि ''आज हमने एक दूसरे के साथ रहने की कसम खाई . इस खबर को आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है. आपके प्यार ने हमारे इस सफर को और भी खास बना दिया है.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश की जानी पहचानी इस खूबसूरत जोड़ी ने इटली के मिलान से 34 किलो मीटर दूर सिएन में विराट और अनुष्का ने आज एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और हमेशा एक दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं.
वर्तिक के अलावा विराट की शादी में उनके मैनेजर वैभव और दिल्ली में घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दिनों के दोस्त गीत वत्स भी शादी का हिस्सा बने.
अब से 12 साल पहले विराट और वर्तिक एक साथ अंडर-17 क्रिकेट खेलते थे. इस दौरान वो टीम के कप्तान भी हुआ करते थे.
जी हां, विराट कोहली के बचपन के दोस्त और अंडर-17 के दिनों में विराट के साथ खेले वर्तिक तिहारा इस शादी में विराट के साथ मौजूद रहे.
लेकिन टीम इंडिया के बड़े-बड़े लिजेंड्स को छोड़, इस शादी में एक क्रिकेटर विराट की लाइफ के सबसे खास पलों का गवाह बना.
विराट कोहली की शादी का फंक्शन इतना प्राइवेट था कि यहां पर टीम इंडिया का एक भी सदस्य शामिल नहीं हो सका.
विराट और अनुष्का ने अपनी ज़िंदगी के इन कीमती पलों में अपनी लाइफ के बेहद खास लोगों को इनवाइट किया. इस प्राइवेट फंक्शन में सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ स्पेशन फ्रेंड्स ही शामिल रहे.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अब सिंगल से ‘विरुष्का’ हो गए हैं. यानि टीम इंडिया और देश के मोस्ट एलीजिबल बैचलर अब मोस्ट एलीजिबल नहीं रहे.
इटली में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने अपनी शादी की जानकारी ट्वीट के जरिए दी. जिसके बाद देशभर में इनकी शादी के चर्चे ज़ोरों पर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -