U-17 World Championship में रेसलर सूरज ने रचा इतिहास, भारत को 32 साल बाद दिलाया गोल्ड मेडल
Suraj Vashisht U-17 World Championship: भारतीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने अंडर 17 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया. उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.
![U-17 World Championship में रेसलर सूरज ने रचा इतिहास, भारत को 32 साल बाद दिलाया गोल्ड मेडल U-17 World Championship wrestling Suraj Vashisht won gold medal for india after 32 years U-17 World Championship में रेसलर सूरज ने रचा इतिहास, भारत को 32 साल बाद दिलाया गोल्ड मेडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/28/a22940075ceee83fc4bc4494171e03a41658982326_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suraj Vashisht U-17 World Championship India Gold Medal: भारत के युवा पहलवान सूरज वशिष्ठ ने अंडर 17 वर्ल्ड चैम्पियनशिप में इतिहास रच दिया. उन्होंने रेसलिंग के 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. सूरज ने फाइनल मैच में अजरबैजान के फराइम मुस्तफायेव को 11-0 से हराया. अहम बात यह है कि सूरज इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय ग्रीको रोमन पहलवान बन गए हैं. इससे पहले पप्पू यादव ने 32 साल पहले देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था.
सूरज की अंडर 17 रेसलिंग चैम्पियनशिप में जीत ऐतिहासिक है. वे देश के लिए इस टूर्नामेंट में 32 साल बाद गोल्ड मेडल जीत कर लाए हैं. इससे पहले 1990 में पप्पू ने सोने पर कब्जा किया था. इस टूर्नामेंट में यह तीसरा गोल्ड रहा. पप्पू से पहले 1980 में विनोद कुमार ने भारत के लिए गोल्ड जीता था. अगर सूरज के मैच की बात करें तो उन्होंने बेहद आक्रामक शुरुआत की थी. इसके बाद वे पूरे मैच में अजरबैजान के पहलवान पर भारी रहे.
युवा पहलवान सूरज की जीत पर कई लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने सूरज को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. उन्होंने सूरज की फोटो ट्वीट की और लिखा, ''सूरज ने रचा इतिहास. 32 साल बाद देश को दिलाया U17 विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक.''
सूरज ने रचा इतिहास। 32 साल बाद देश को दिलाया U17 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक 🥇। बहुत बहुत बधाई छोटे भाई आपको और ऐसे ही आगे बड़ते रहो और देश के लिए मेडल जीतें रहो । 🫡 जय हिन्द pic.twitter.com/QpkkzpwQJF
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) July 28, 2022
सूरज 🇮🇳 ने रचा इतिहास। भारत का 32 साल बाद U17 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक 🥇।#wrestlerome pic.twitter.com/cMh8qaIJMt
— United World Wrestling (@wrestling) July 27, 2022
यह भी पढ़ें : IND vs WI: Yuzvendra Chahal ने तोड़ा 2018 का अपना ही रिकॉर्ड, जानें क्यों यादगार बन गया 'पोर्ट ऑफ स्पेन'
IND vs WI: 'मैं बस एक ओवर और खेलना चाहता था'... बारिश के कारण शतक चूकने पर छलका शुभमन गिल का दर्द
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)