U-19 World Cup 2020 के लिए भारतीय टीम का एलान, यूपी के प्रियम गर्ग को मिली कमान
उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. ध्रुव चंद जुरेल टीम के उप-कप्तान होंगे. आगामी अंडर-19 विश्व कप में भारत की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम में अच्छा संतुलन है.
![U-19 World Cup 2020 के लिए भारतीय टीम का एलान, यूपी के प्रियम गर्ग को मिली कमान U-19 World Cup 2020 India announce 15-man squad Priyam Garg to lead U-19 World Cup 2020 के लिए भारतीय टीम का एलान, यूपी के प्रियम गर्ग को मिली कमान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/02102825/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चार बार के चैंपियन भारत ने सोमवार को अंडर-19 विश्व कप 2020 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. युवा भारतीय टीम 19 जनवरी से 7 फरवरी के बीच साउथ अफ्रीका में पांचवीं बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम करने उतरेगी. उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को 15 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है. ध्रुव चंद जुरेल टीम के उप-कप्तान होंगे. वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. कुमार कुशाग्र को भी टीम में विकेटकीपर के रूप में नामित किया गया है.
भारत को ग्रुप ए में जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया है. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेंगी और उन्हें चार के ग्रुप में बांटा गया है. मुंबई के यशस्वी जायसवाल के साथ दिव्यांशु सक्सेना, उत्तराखंड के शशि रावत और हैदराबाद के तिलक वर्मा भारत के प्रमुख बल्लेबाजों में शामिल हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में थे. यशस्वी ने अक्टूबर में मुंबई के लिए 12 छक्कों और 17 चौकों की मदद से 154 गेंदों में 203 रन बनाए. इसकी मदद से वो लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.
Four-time winner India announce U19 Cricket World Cup squad. Priyam Garg to lead the side. pic.twitter.com/VEIPxe2a2n
— BCCI (@BCCI) December 2, 2019
भारत अपने अंडर-19 विश्व कप खिताब का बचाव करेगा. 2018 में पृथ्वी शॉ की अगुवाई में भारत ने U-19 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था. उस वक्त टीम के कोच पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ थे. आगामी अंडर-19 विश्व कप में भारत की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम में अच्छा संतुलन है.
विश्व कप के लिए अंडर-19 टीम इस प्रकार है-
प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा और विद्याधर पाटिल.
यह भी पढ़ें-
सौरभ गांगुली ने दिए संकेत, अब एमएसके प्रसाद नहीं करेंगे टीम का चयन, कहा- कार्यकाल खत्म हुआ
तिहरा शतक जड़ने के बाद वॉर्नर ने कहा- रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 400 रन का रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)