नई दिल्ली/क्राइस्टचर्च: विजय रथ पर सवार भारतीय टीम आज सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ दो-दो हाथ कर रही है. शुबमन गिल के रिकॉर्ड आतिशी शतक की मदद से न्यूज़ीलैंड के क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने विशाल 272 रन बनाए दिए हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ करते हुए भारतीय टीम को कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने बेहतरीन शुरूआत दी. लेकिन पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी के बाद मोहम्मद मूसा की बेहतरीन फील्डिंग की वजह से पृथ्वी शॉ 41 रन के स्कोर पर रन-आउट हो गए.
इसके बाद मैदान पर उतरे भारतीय आंधी शिभमन गिल. उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और टीम इंडिया को 272 रनों तक पहुचाया. इसके साथ ही वो आईसीसी अंडर-19 2018 विश्वकप में भारत की तरफ से शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए.
पृथ्वी के विकेट के बाद अच्छे फॉर्म में दिख रहे मनजोत कालरा भी ज्यादा नहीं टिक सके और 47 रनों की पारी खेल वापस पवेलियन लौट गए.
लेकिन शुबनम ने शुरूआती विकेट गिरने के बाद पहले तीसरे विकेट के लिए हार्विक देसाई के साथ 54 रनों की अहम साझेदारी करी और टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया. इसके बाद हार्विक 20 रनों का योगदान देकर अर्शद इकबाल की गेंद पर आउट हो गए.
इसके बाद भारतीय टीम ने पराग और अभिषेक शर्मा के रूप में दो बड़े-बड़े विकेट गंवा दिए और टीम का स्कोर 166 रन के स्कोर पर 5 विकेट हो गया. लेकिन शुबमन ने एक छोर संभाले रखा और 5 विकेट गिरने के बाद भी आस नहीं छूटने दी.
उन्होंने इसके बाद अनुकूल रॉय के साथ 67 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को 200 रनों के पार पहुंचाकर बड़े स्कोर की एक उम्मीद बंधाई. अनुकुल रॉय बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 33 रन के स्कोर पर मोहम्मद मूसा का शिकार बन गए. जिस वक्त भारतीय टीम ने अनुकुल का विकेट गंवाया उस समय भारतीय टीम का स्कोर 233/6 था. इसके बाद भी शुबमन ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को 272 रनों का विशाल स्कोर दे दिया.
उन्होंने भारतीय पारी की अंतिम गेंद पर अपना शतक पूरा किया.
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद मूसा ने 4 और अर्शद इकबाल ने 3 विकेट चटकाए.
U19 INDvPAK: शुबमन के शतक से सेमीफाइनल में भारत के लिए शुभ संकेत, बनाए 272 रन
ABP News Bureau
Updated at:
30 Jan 2018 07:02 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -