अंडर-19 विश्व कप के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, प्रियम गर्ग होंगे कप्तान
अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई है. प्रियम गर्ग की कप्तानी में टीम खेलेगी.
नई दिल्ली: प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई जहां जनवरी में अंडर-19 विश्व कप खेला जाना है. भारतीय टीम इस विश्व कप में अपना खिताब बचाने उतरेगी. 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 विश्व कप जीता था.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा है, "हमारे अंडर-19 के लड़कों को बधाई जो आज दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप की तैयारियों के लिए रवाना हो रहे हैं. विश्व कप 17 जनवरी से शुरू होगा." अंडर-19 विश्व कप का यह 13वां संस्करण 16 टीमों के बीच खेला जाएगा.
It is time to defend our crown! India U19 left for South Africa today where they will take part in a bilateral series and a quadrangular series followed by the U19 Cricket World Cup! pic.twitter.com/p9szCESNen
— BCCI (@BCCI) December 20, 2019
मौजूदा विजेता भारत को ग्रुप-ए में पहली बार क्वालीफाई करके आई जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ रखा गया. भारत ने सबसे ज्यादा चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है.
नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर के नवीनीकरण को अगले हफ्ते मिल सकती है कैबिनेट की मंजूरी- सूत्र
शशि थरूर ने ट्विटर पर पोस्ट किया भारत का गलत नक्शा, यूजर्स कर रहे ट्रोल