Uefa Champion League 2022-23: यूएफा चैंपियंस लीग (Uefa Champion League) में मंगलवार रात को ग्रुप स्टेज के आठ मुकाबले खेले गए. इसमें पेरिस सेंट जर्मेन, चेल्सी और एसी मिलान ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की. वहीं, रियल मैड्रिड और युवेंतस जैसी टीमों को हार का सामना करना पड़ा. इन आठ मुकाबलों के नतीजों ने चार टीमों को राउंड ऑफ-16 में भेज दिया. दो टीमें पहले ही अगले राउंड में जगह बना चुकी थी.


अब तक 6 टीमें राउंड ऑफ-16 में पहुंची
बीती रात हुए मुकाबलों के बाद पेरिस सेंट जर्मेन, चेल्सी, डॉर्टमंड और बेनेफिका ने राउंड ऑफ-16 में जगह पक्की की. रियल मैड्रिड और मैनचेस्टर सिटी पहले ही राउंड ऑफ-16 में जगह बना चुकी है. वहीं युवेंतस, सेविला जैसी टीमों का चैंपियंस लीग से बाहर होना तय हो गया है.


मंगलवार रात इन टीमों ने जीते मुकाबले
पेरिस सेंट जर्मेन ने एम हाईफा को 7-2 से करारी शिकस्त दी. पेरिस की ओर से मेसी, नेमार और एमबापे की तिकड़ी ने गोल जमाए. चेल्सी ने साल्जबर्ग को 2-1 से हराया. सेविला ने कोपेनहेगन को 3-0 से मात दी. एसी मिलान ने भी डिनेमो जाग्रेब के खिलाफ 4-0 से मुकाबला जीता.






युवेंतस को अहम मुकाबले में बेनेफिका के हाथों 3-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी. रियल मैड्रिड को भी लिपजिंग के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. उधर, डॉर्टमंड और मैनचेस्टर सिटी का मुकाबला 0-0 से ड्रॉ रहा. सेल्टिक और शख्तर डोनेत्स्क के बीच भी मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ.


यह भी पढ़ें...


Dinesh Karthik: T20 वर्ल्ड कप मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं दिनेश कार्तिक, 10 से भी कम है बल्लेबाजी औसत


T20 World Cup 2022: क्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं शाहीन शाह अफरीदी? खड़े हो रहे हैं गंभीर सवाल