UEFA Euro 2024 Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग? जानें फुल डिटेल्स
UEFA Euro 2024: पिछले सीजन इटली ने इंग्लैंड को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. लिहाजा, इस बार इटली डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टाइटल डिफेंड करने उतरेगी.
![UEFA Euro 2024 Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग? जानें फुल डिटेल्स UEFA Euro 2024 Live Streaming Where To Watch Football Champions League Live Telecast in India UEFA Euro 2024 Live Streaming: भारत में कब और कहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग? जानें फुल डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/459945b1b04805b394a6aec71e1388b01718349966155428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UEFA Euro Format, Live And Group: यूईएफए यूरो 2024 का आगाज 15 जून से हो रहा है. इस बार जर्मनी टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. इस सीजन के पहले मैच में मेजबान जर्मनी और स्कॉटलैंड की टीमें भिडे़ंगी. दोनों टीमों का आमना-सामना आलियांज एरिना मुनिच में होगा. यह टूर्नामेंट 30 दिनों तक चलेगा, जबकि कुल 51 मैच खेले जाएंगे. पिछले सीजन इटली ने इंग्लैंड को हराकर टाइटल अपने नाम किया था. लिहाजा, इस बार इटली डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टाइटल डिफेंड करने उतरेगी. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि इटली अपने टाइटल को डिफेंड करने में कामयाब रहती है या नहीं?
इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट क्या है?
इस टूर्नामेंट में टीमों को 6 ग्रुप में रखा गया है, सारे ग्रुप से टॉप-2 टीमें अगले राउंड के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. इस तरह कुल 16 टीमें अगले राउंड में खेलेंगी. इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर फिनिश करने वाली टीम को अगले राउंड में खेलने का मौका मिलेगा. इस राउंड के बाद क्वॉटर-फाइनल्स और सेमीफाइनल्स खेले जाएंगे, फिर फाइनल खेला जाना है. यूईएफए यूरो 2024 के ग्रुप स्टेज मैच 27 जून तक खेला जाएगा. इसके बाद 29 जून से सुपर-16 राउंड के मैच शुरू होंगे.
भारतीय फैंस कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?
भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट की लाइव ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे. इसके अलावा सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे. इस तरह भारतीय फैंस यूईएफए यूरो टूर्नामेंट का लुफ्त उठा पाएंगे.
किस ग्रुप में कौन सी टीम है?
ग्रुप ए: हंगरी, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और स्कॉटलैंड
ग्रुप बी: स्पेन, अल्बानिया, इटली और क्रोएशिया
ग्रुप सी: इंग्लैंड, स्लोवेनिया, सर्बिया और डेनमार्क
ग्रुप डी: पोलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रिया और नीदरलैंड्स
ग्रुप ई: यूक्रेन, बेल्जियम, रोमानिया और स्लोवाकिया
ग्रुप एफ: तुर्की, चेक गणराज्य, पुर्तगाल और जॉर्जिया
इन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले?
गेल्सेंकिर्चेन, फ्रैंकफर्ट, डॉर्टमुंड, म्यूनिख, हैम्बर्ग, डसेलडोर्फ, कोलोन, लीपज़िग और स्टटगार्ट.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)