UEFA EURO CUP: यूरो कप में स्विटजरलैंड ने पेनाल्टी शूटआउट मे फ्रांस को 5-4 से हरा दिया. इस जीत के साथ स्विट्जरलैंड ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. अब स्विस टीम का मुकाबला स्पेन से होगा. वहीं मैच हारकर मौजूदा विश्व चैंपियन फ्रांस यूरो 2020 से बाहर हो गया है. अतिरिक्त समय तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थीं. लेकिन पेनाल्टी शूटआउट में स्विटजरलैंड ने बाजी मार ली. राउंड ऑफ 16 का यह तीसरा मैच है, जो एक्स्ट्रा टाइम तक खिंचा. टूर्नामेंट में यह अब तक का पहला ऐसा मैच है, जो पेनाल्टी शूटआउट तक चला. 


दोनों टीमों की तरफ से किसने दागे गोल
अतिरिक्त समय तक फ्रांस के लिए करीम बेंजेमा ने 57वें और 59वें मिनट में गोल किया जबकि पॉल पोग्बा ने 75वें मिनट में गोल दागा. स्विस टीम के लिए हैरिस सेफेरोविच ने 15वें और 81वें मिनट में गोल किया. इसके अलावा 90वें मिनट में गोल करते हुए मारियो गैवरैनोविच ने स्विस टीम को बराबरी दिलाई. शूटआउट के दौरान फ्रांस के स्ट्राइकर किलियान मबापे गोल करने में नाकाम रहे थे.


कई दिग्गजों ने की स्विटजरलैंड टीम की तारीफ
दुनिया भर के विभिन्न फुटबॉलर्स ने यूरो कप 2020 के अंतिम-16 के मुकाबले में विश्व चैंपियन फ्रांस को हराने पर स्विटजरलैंड की सराहना की है. इंग्लैंड के फुटबॉलर और कमेंटेटर गैरी लिनेकेर ने ट्वीट कर स्विटजरलैंड के गोलकीपर यान सोमेर के बचाव की सराहना करते हुए कहा, "क्या मैच था, क्या टूर्नामेंट है और क्या दिन था." उन्होंने कहा, "स्विटजरलैंड सनसनीखेज रहा है और पहले मिनट से लेकर आखिरी मिनट तक आक्रमक रहने के लिए बड़े पैमाने पर श्रेय का पात्र है." 


सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर मबापे पर मीम शेयर किए जा रहे हैं तो वहीं पेले ने मबापे का समर्थन किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "अपना सिर ऊंचा रखें मबापे. कल नई यात्रा का पहला दिन होगा." इस बीच फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने कहा कि प्रशंसकों को असफल पेनल्टी के लिए मबापे की आलोचना नहीं करनी चाहिए. 


यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021 Schedule: आईसीसी ने जारी किया टी-20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानिए कब से होगा शुरू