उमर अकमल ने तीन साल के बैन के खिलाफ अपील की, 17 मार्च को मिला था नोटिस
अकमल पर 17 मार्च को पीसीबी के अनुच्छेद 2.4.4 के दो नियमों उल्लंघन के आरोप हैं. 9 अप्रैल को पीसीबी ने बल्लेबाज द्वारा भ्रष्टाचार रोधी अदालत में अपील नहीं करने के बाद यह मामला स्वतंत्र अनुशासन समिति के चेयरमैन के पास इस भेज दिया था.
![उमर अकमल ने तीन साल के बैन के खिलाफ अपील की, 17 मार्च को मिला था नोटिस Umar Akmal appeals against his three year ban उमर अकमल ने तीन साल के बैन के खिलाफ अपील की, 17 मार्च को मिला था नोटिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/21183201/umar-akmal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को तीन साल के लिए खेल के हर प्रारूप से प्रतिबंधित कर दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है. पीसीबी ने उमर पर भ्रष्टाचार संबंधी नियमों के उल्लंघन के बाद प्रतिबंध लगाया था.
वेबसाइट जियो की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, अकमल ने इस प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है और अगले 15 दिन में बोर्ड एक स्वतंत्र न्यायकर्ता को नियुक्त करेगा. वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि अकमल ने इस केस के लिए बाबर अवान की फर्म से वकील नियुक्त किया है जो प्रधानमंत्री और संसदीय मामलों के सलाहकार हैं.
अकमल पर 17 मार्च को पीसीबी के अनुच्छेद 2.4.4 के दो नियमों उल्लंघन के आरोप हैं. 9 अप्रैल को पीसीबी ने बल्लेबाज द्वारा भ्रष्टाचार रोधी अदालत में अपील नहीं करने के बाद यह मामला स्वतंत्र अनुशासन समिति के चेयरमैन के पास इस भेज दिया था.
इस समिति के चेयरमैन फजल-ए-मिरान चौहान ने इस मामले में अपना फैसला पीसीबी को दे दिया था. चौहान ने अकमल पर दोनों नियमों के उल्लंघन के कारण तीन साल का प्रतिबंध लगाया था जो 20 फरवरी 2020 से लागू हुआ है. उमर अकमल ने पाकिस्तान की की ओर से 16 टेस्ट मैच, 121 वन-डे और 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट में 1003, वनडे में 3194 और टी20 में 1690 रन बनाए हैं. काफी समय से वह क्रिकेट से दूर हैं तो वहीं उनका फॉर्म भी लगातार खराब चल रहा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)