नई दिल्ली: पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल ने क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान अकमल ने कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ मैच फिक्सिंग के लिए पैसे मिल रहे थे. बता दें कि पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी इससे पहले इंग्लैंड में मैच फिक्सिंग के लिए फंस चुके हैं. जिसके बाद उन्हें बैन भी किया गया था.


2015 में मैच फिक्सिंग करने का था ऑफर


उमर अकमल ने बताया कि 2015 वर्ल्ड कप में उन्हें दो बार पैसे ऑफर किए गए थे. अकमल के मुताबिक एक बार उन्हें दो गेंद छोड़ने के लिए पैसे ऑफर किए गए और एक बार भारत के खिलाफ मैच में बाहर बैठने के लिए.


इंटरव्यू में किया फिक्सिंग का खुलासा


उन्होंने कहा कि दो गेंद छोड़ने के लिए उन्हें 2 लाख अमेरिकी डॉलर ऑफर किए गए थे. वहीं भारत के खिलाफ 15 फरवरी को हुए मैच को छोड़ने के लिए भी उन्हें पैसों का ऑफर मिला था. समा टीवी को दिए इंटरव्यू में अकमल ने कहा, '2015 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर मुझसे कहा गया था कि मैच छोड़ दो. मुझे बाहर बैठने के लिए पैसे ऑफर किए गए थे, लेकिन मैंने कह दिया था कि मैं प्रतिबद्धता से देश के लिए खेलता हूं और इस विषय पर मुझसे कभी बात मत करना.'


बता दें कि 2015 के आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान की टीम क्वाटरफाइनल के स्टेज तक पहुंची थी. पाकिस्तान और भारत ग्रुप बी में थे. भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था. उमर अकमल उस मैच में खेले थे, लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद पर बिना कोई रन बनाए महेंद्र सिंह धौनी को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए थे.


ICC ने दिया ये जवाब


आईसीसी ने उमर अकमल के इंटरव्यू के बाद कहा कि, हमने अकमल का इंटरव्यू देखा और हम इस फैसले पर पहुंचे हैं कि उस मैच में कोई भी फिक्सिंग नहीं हुई थी. हम जानते हैं कि ऐसे कई फिक्सर्स हैं जो इस खेल को बिगाड़ना चाहते हैं. हमने अकमल के बयान का हलके में नहीं ले रहे हैं.