Under 19 World Cup: न्यूजीलैंड को मात देकर बांग्लादेश पहली बार फाइनल में, भारत से होगी भिड़ंत
बांग्लादेश ने महमूदुल हसन जॉय की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर आईसीसी अंडर -19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना भारत से होगा.
India vs Bangladesh ICC U-19 World Cup Final: बांग्लादेश ने गुरुवार को सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. जवाब में 212 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 44.1 ओवरों में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश पहली बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है जहां उसका सामना मौजूदा विजेता भारत से होगा.
बांग्लादेश के लिए महामुदुल हसन जॉय ने 127 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रनों की शतकीय पारी खेली. तौहित और कप्तान शहादत हुसैन ने उनका अच्छा साथ देते हुए 40-40 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. कप्तान टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड को व्हीलर ग्रीनॉल ने नाबाद 75 रनों की पारी खेल किसी तरह 200 के पार पहुंचाया. उन्होंने 83 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए.
उनके अलावा निकोलस लिडस्टोन ने 44 रनों का अहम योगदान दिया. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया. शोरीफुल इस्लाम ने तीन विकेट लिए. शमीम हुसैन और हसन मुराद ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.A special day for Bangladesh, look how much it means to their fans!#U19CWC | #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/4L9v2dkZe9
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020
Bangladesh are going to the final!#U19CWC | #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/p1o3XXhazT
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020
04 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. अब दोनों टीमें 09 फरवरी रविवार को सेनवेस पार्क, पोटशेफरूम में खिताब अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. भारत-बांग्लादेश के क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
धोनी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने वाले पूर्व चयनकर्ता भी हैं 'माही' के फैन, खुद बताई ये बात