अंडर 19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के गेंदबाज ने फेंकी 175 Kmph की रफ्तार से गेंद, बाद में पता चला कि ये थी गड़बड़ी
साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का एक गेंदबाज सोशल मीडिया पर चर्चा की वजह बना हुआ है. दरअसल, श्रीलंका के तेज गेंदबाज माथिसा पाथिराना ने 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज माथिसा पाथिराना (Matheesha Pathirana) इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं और उनकी बॉलिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. माथिसा पाथिराना ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के खिलाफ 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. हालांकि उनकी ये गेंद वाइड थी, जो उन्होंने टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल को डाली. लेकिन कुछ देर बाद पता चला है कि बॉल की रफ्तार दर्ज करने वाली मशीन में कुछ गड़बड़ी थी जिस वजह से मशीन ने शुरुआत में गेंद की तेजी 175 किलोमीटर प्रति घंटे बताई. माथिसा पाथिराना का बॉलिंग एक्शन लसिथ मलिंगा से मिलता-जुलता है.
बता दें कि क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकार्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के नाम दर्ज है. अख्तर ने साल 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की तेजी से गेंद फेंकी थी.
— venu_gopal_rao_fans (@CricketVideos16) January 20, 2020
साउथ अफ्रीका में जारी अंडर-19 वर्ल्ड कप में रविवार के खेले गए मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 90 रनों से मात दी. टॉस जीतकर श्रीलंका की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए. जवाब में 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 45.2 ओवर में 207 रनों पर सिमट गई.
क्रिकेट इतिहास में अभी तक की तीन शीर्ष गेंद
161.3 किलोमीटर प्रति घंटा - शोएब अख्तर (पाकिस्तान) वनडे vs इंग्लैंड 2003
161.1 किलोमीटर प्रति घंटा - शॉन टेट (ऑस्ट्रेलिया) वनडे vs इंग्लैंड 2010
161.1 किलोमीटर प्रति घंटा- ब्रेट ली- (ऑस्ट्रेलिया) वनडे vs न्यूजीलैंजड 2005
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड दौरा: टीम इंडिया को लगा झटका, T-20 सीरीज से धवन बाहर हुए
SA Vs ENG: टेस्ट मैच में टी-20 जैसा नजारा, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने एक ओवर में बनाए 28 रन