Worcestershire County Underground House: इंग्लैंड के वोरसेस्टरशायर काउंटी (Worcestershire County) के एक गांव में आलीशान अंडरग्राउंड घर (Under Ground House) बनकर तैयार हुआ है. दरअसल, इस आलीशान अंडरग्राउंड घर की कीमत 2.2 मिलियन पाउंड बताई जा रही है. अगर भारतीय रूपए में बात करें तो यह कीमत तकरीबन 21.16 करोड़ रूपये है. इस आलीशान घर की कई खासियत है. घर के अंदर आराम करने से लेकर स्पोर्ट्स (Sports) और मनोरंजन (Entertainment) के साधन उपलब्ध हैं.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है घर
दरअसल, इस आलीशान घर के अंदर शानदार बार (Bar) है, इस बार का नाम मैराडोना बार (Maradona Bar) है. इसके अलावा स्विमिंग पूल (Swimming Pool), पूल टेबल (Pool Table) जैसी सुविधाएं हैं. वहीं, फन के लिए बियर फ्रीज (Beer Freeze) और पूल क्यू का इंतजाम है. हालांकि, इस आलीशान घर में महज 2 ही सीट लगी है. अर्जेटीना (Argentina) के महान फुटबॉलर मैराडोना (Maradona) और लियोनल मेसी (Lionel Messi) की टी-शर्ट भी लगी हुई है.
बेहद एडवांस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी से बना है घर
यह घर बेहद एडवांस और मॉडर्न टेक्नोलॉजी (Modern Technology) से बनाया गया है. दरअसल, इस घर का फ्रंट गेट (Front Gate) किसी स्मॉर्टफोन (Smartphone) की तरह फिंगरप्रिंट (Fingerprint) से खुलता है, यानि यह घर पूरी तरह से सुरक्षित है. इसके अलावा घर में बने सिनेमा हॉल (Cinema Hall) का पर्दा 3 मीटर है, जो पूरी तरह से एचडी (HD) है. इस आलीशान घर को बनाने में आधुनिक मनोरंजन (Entertainment) के संसाधनों का पूरा ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs IRE: भारत के खिलाफ आयरलैंड के इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजर, जानें कैसा रहा है प्रदर्शन
IND vs IRE Weather Report: पहले टी20 में बारिश बन सकती है बाधा, जानें डबलिन में कैसा रहेगा मौसम