नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 'अनलॉक 4' को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. नए दिशा निर्देशों में स्पोर्ट्स से जुड़ा एक अपडेट भी सामने आया है.  नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, देश में 21 सितंबर से 100 लोगों के साथ स्पोर्ट्स कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा. हालांकि, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, और थर्मल स्कैनिंग जरूरी रहेगी.


कंटेनमेंट जोन्स में नहीं मिलेगी कोई छूट


गौरतलब है कि अनलॉक 4 में भी कंटेनमेंट जोन्स में किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी. इससे पहले मई महीने में केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के बीच स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम खोलने का निर्देश दिया था.


कोरोना महामारी के बीच 19 सितंबर से शुरू हो रहा है IPL 2020 


भले ही अनलॉक 4 में 21 सितंबर से 100 लोगों के साथ स्पोर्ट्स कार्यक्रम की अनुमति मिल गई है, लेकिन हाल फिलहाल में देश में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए ही इस साल आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है, जिसके लिए सभी टीमें वहां पहुंच गई हैं.


यह भी पढ़ें- 


खेल दिवस पर सरकार ने बढ़ाई अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न अवॉर्ड की राशि


IPL 2020: चेन्नई सुपरकिंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ कोरोना से संक्रमित हुए, खुद को किया आइसोलेट