UP T20 League Auction 2024: उत्तर प्रदेश प्रीमियर क्रिकेट लीग का आगाज 25 अगस्त से हो रहा है. इस टूर्नामेंट के मुकाबले अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे. इससे पहले सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेंट्रम होटल में प्लेयर ऑक्शन का आयोजन हुआ. इस ऑक्शन में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे बिके. भुवनेश्वर कुमार को लखनऊ टीम ने 35 लाख रुपये की कीमत पर अपने साथ जोड़ा. इसके अलावा शिवम मावी को अच्छी कीमत मिली, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला अपनी बेस प्राइस 7 लाख रुपए में बिके.
पीयूष चावला को नोएडा टीम ने खरीदा. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे समीर रिज्वी को उम्मीद के मुताबिक कीमत नहीं मिली. इन दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा तकरीबन 100 से अधिक खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कर्ताधर्ता और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम पहली बार डीआरएस और हॉक आई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करेंगे. प्रत्येक मैच का लाइव प्रसारण और डिजिटल लाइव प्रसारण किया जाएगा. साथ ही इस टूर्नामेंट के मुकाबले महज लखनऊ में खेले जाएंगे.
कानपुर के ग्रीन पार्क में टूर्नामेंट के मैच नहीं होंगे. इस बाबत राजीव शुक्ला ने कहा कि क्योंकि वहां भारत और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेला जाएगा, इसलिए मैदान को बेहतर हालात में रखने की कोशिश है. इस टूर्नामेंट में टीमों की बात करें तो कानपुर सुपरस्टार के अलावा गोरखपुर लाइंस, काशी रुद्रा, नोएडा किंग, मेरठ मेविरिक्स और लखनऊ फॉल्कंस की टीम खेलेगी. गौरतलब है कि इस ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार रहे. इसके अलावा शिवम महावीर, सिद्धार्थ यादव, ऋतुराज शर्मा, यश दयाल, जैसलमेर धनकर, कार्तिकेय कुमार सिंह और बॉबी यादव को अच्छी कीमत मिली.
ये भी पढ़ें-
IND vs SL: वनडे सीरीज के लिए भारत तैयार! रोहित-कोहली समेत बड़े खिलाड़ी श्रीलंका पहुंचे