हार्दिक पंड्या के साथ नाम जोड़े जाने पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
बी-टाउन की गॉर्जियस दीवा उर्वशी रौतेला ने यू-ट्यूब के एक चैनल का स्क्रीन शाट शेयर किया. इस फोटो में कहा गया है कि उर्वशी ने अपने एक्स व्बॉयफ्रेंड हार्दिक पंड्या से मदद मांगी है. उर्वशी ने इन सबको रोकने की अपील की है.
नई दिल्ली: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के साथ नाम जोड़े जाने पर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उर्वशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में लिखा है, "उर्वशी रौतेला ने अपने एक्स व्बॉयफ्रेंड हार्दिक पंड्या से मांगी मदद".
वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ, उर्वशी ने लिखा, "मैं विनम्रतापूर्वक YouTube पर संबंधित मीडिया चैनलों से अनुरोध करती हूं कि वे ऐसे बेवकूफाना वीडियो अपलोड करना बंद करें, क्योंकि मुझे मेरे परिवार को जवाब देना होता और यह मेरे लिए समस्याएं पैदा करता है."
उर्वशी ने जो स्क्रीन शाट शेयर किया है उसमें दावा किया गया है कि बी-टाउन की इस गॉर्जियस दीवा ने मदद के लिए अपने एक्स व्बॉयफ्रेंड संपर्क किया है.
पिछले साल उर्वशी और हार्दिक को एक दूसरे के साथ पार्टी करते हुए देखा गया था. उस पार्टी में हार्दिक और उनके भाई कुणाल पंड्या भी मौजूद थे. खास बात ये है कि उस वक्त हार्दिक और एली अवराम के भी डेटिंग खबरें आ रही थी. एली ने पिछले साल कुणाल पंड्या की शादी के रिसेप्शन में भी शिरकत की थी. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब हार्दिक अपने खेल से इतर किसी और वजह से सुर्खियों में हैं. इससे पहले करण जौहर के शो 'कॉफी विथ करन' में भी एक बयान देने की वजह से वो मुश्किल में फंस गए थे.
जानिए, मॉब लिंचिंग के खिलाफ पीएम मोदी को लिखे गए बुद्धीजिवियों के पत्र पर विकी कौशल की क्या है राय