Firing at Football Match in US: अमेरिका (US) के अलाबामा (Alabama) राज्य में अमेरिकन फुटबॉल के एक हाई स्कूल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. ये घटना शुक्रवार रात दस बजे हुई. यहां के पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हमले में चार लोग घायल हो गए. इनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है. इन घायलों में दो नाबालिग भी हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है.
अलाबामा के मोबाइल पुलिस चीफ पोल प्राइन ने एक प्रेस ब्रीफ़िंग में इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि "स्थानीय सुरक्षा अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. साथ ही घायलों की पहचान भी की जा रही है. यहां लैड-पीबल्स स्टेडियम में विलियम्सन हाई स्कूल और विगर हाई स्कूल के बीच ये रग्बी का मैच खेला जा रहा था. मैच के अंतिम राउंड में स्टेडियम के बाहर ये फायरिंग की घटना हुई. जिसके बाद इस मैच को रद्द कर दिया गया. हमलावर ने इस दौरान पांच से सात गोलियां दागी. हालांकि इस दौरान मैदान के अंदर किसी भी तरह की फायरिंग नहीं हुई."
फायरिंग की आवाज से स्टेडियम में फैला अफरातफरी का माहौल
स्टेडियम के बाहर फायरिंग की आवाज सुनकर स्टेडियम के अंदर खिलाड़ियों और वहां मौजूद दर्शकों में अफरातफरी का माहौल फैल गया. सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो फुटेज सामने आए हैं जिनमें स्टेडियम के अंदर घबराए हुए लोगों को इधर से उधर भागते देखा जा सकता है. वहीं इस दौरान खिलाड़ी जमीन पर लेते नजर आ रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, इस हमले को अंजाम देने में केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि कई लोगों का हाथ हो सकता है. हालांकि अब तक इस घटना में शामिल हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है. बता दें कि इस स्टेडियम में पहले भी फायरिंग की घटना हो चुकी है. साल 2019 में हुई इस घटना में नौ लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें