US Open 2019: उलटफेर का शिकार हुए फेडरर, क्वार्टर फाइनल में दिमित्रोव ने मात दी
US Open 2019: रोजर फेडरर से पहले नोवाक जोकोविच भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.
![US Open 2019: उलटफेर का शिकार हुए फेडरर, क्वार्टर फाइनल में दिमित्रोव ने मात दी US Open 2019 Grigor Dimitrov beat Roger Federer in quarterfinal US Open 2019: उलटफेर का शिकार हुए फेडरर, क्वार्टर फाइनल में दिमित्रोव ने मात दी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/04135344/GettyImages-1170786269.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
न्यूयॉर्क: बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने साल के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर करते हुए स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को मात दी. दिमित्रोव ने पांच सेट तक चले एक रोमांचक मुकाबले में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर को 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से पराजित किया.
दिमित्रोव पहली बार अमेरिका ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच तीन घंटे से ज्यादा देर तक चला. आर्थर एश स्टेडियम में बुल्गारिया के खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया और फेडरर के खिलाफ अपने करियर की पहली जीत दर्ज की.
फेडरर पांच बार अमेरिका ओपन का खिताब जीत चुके हैं. इन दोनों के बीच इससे पहले कुल सात मुकाबले हुए थे, लेकिन सभी मैच फेडरर के नाम रहे. दिमित्रोव इन मैचों में खेले गए 18 सेट में से केवल दो सेट ही जीत पाए. सेमीफाइनल में दिमित्रोव का सामना पांचवीं सीड डेनिल मेदवेदेव से होगा. दमदार फॉर्म में चल रहे मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका को 7-6 (8-6), 6-3, 3-6, 6-1 से हराया.
कमर दर्द से जूझ रहे फेडरर
महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को इस हार मलाल है. मैच के दौरान फेडरर कमर में दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन उन्होंने हार के लिये इसे जिम्मेदार नहीं ठहराया. पांच बार के अमेरिकी ओपन चैम्पियन को पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण आखिरी सेट से पहले मेडिकल टाइम आउट लेकर कोर्ट से बाहर भी गए . उन्होंने हालांकि कहा कि वह चोट के कारण नहीं हारे .
उन्होंने कहा, ''पूरे समय मुझे दर्द हो रहा था लेकिन इसके बावजूद मैं खेल पा रहा था. मैं इस वजह से नहीं आ रहा. आज का दिन ग्रिगोर का था. मुझे दुख है कि मैं अच्छी शुरूआत के बावजूद उस लय को कायम नहीं रख सका. एक मौका हाथ से निकल गया.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)