US Open: डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट से हटे, फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
US Open: मैच के दौरान जोकोविच काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे थे. जोकोविच को पहले दो सेट में हार का सामना करना पड़ा.
![US Open: डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट से हटे, फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई US Open 2019, Novak Djokovic of Serbia reacts retire due to a shoulder injury US Open: डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच टूर्नामेंट से हटे, फेडरर ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/02103305/GettyImages-1171628779.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US Open: दुनिया के नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी और डिफेंडिंग चैंपियन नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से बाहर हो गए हैं. रविवार को खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में जोकोविच, स्टेन वावरिंका के खिलाफ चोट की वजह से रिटायर हो गए. जोकोविच को जब कंधे में चोट लगी उस वक्त मैच का तीसरा सेट चल रहा था. तीसरे सेट तक वावरिंका, जोकोविच से 6-4, 7-5, 2-1 से आगे चल रहे थे.
2018 का यूएस ओपन जीतने वाले जोकोविच ने पिछले 5 में से 4 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. जोकोविच के करियर का यह 12वां ऐसा मैच है जिसमें वो रिटायर हुए हैं. टूर्नामेंट में अब तक जोकोविच शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे थे और उन्होंने बेहद आसानी से पहले तीन राउंड के मैच जीते थे. वहीं स्टेन वावरिंक अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रूस के दानिल मेदवेदेव से मुकाबला करेंगे.
फेडरर क्वार्टर फाइनल में
इसके अलावा वर्ल्ड नंबर 2 रोजर फेडरर आसानी से चौथे दौर का मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं. फेडरर ने चौथे दौर के मुकाबले में डान इवांस को 6-2, 6-2, 6-1 से मात दी. 5 बार यूएस ओपन जीत चुके फेडरर अगले दौर में बेल्जियम के 15वीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन के खिलाफ खेलेंगे.
महिलाओं के इवेंड में सेरेना विलियम्स ने अंतिम 16 में जगह पक्की कर ली है. सेरेना ने कैरोलीना को 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई.
IND vs WI: दूसरे टेस्ट मैच पर भी भारतीय टीम ने कसा शिकंजा, जीत के लिए 8 विकेट की दरकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)