US Open 2021: आज से साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन (US Open) की शुरुआत होने जा रही है. दुनिया भर की नजरें टूर्नामेंट में पहली रैंकिंग प्राप्त और खिताब के प्रबल दावेदार सर्बिया के नोवाक जोकोविच के ऊपर रहेंगी. अगर जोकोविच ये टूर्नामेंट जीत लेते हैं तो उनके नाम दो खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाएंगे. जोकोविच साल के शुरुआती तीनों ग्रेंड स्लैम जीत चुके हैं. अब अगर वो यहां भी खिताबी जीत दर्ज कर लेते हैं तो टेनिस में 52 सालों के बाद 'कैलेंडर ईयर ग्रेंड स्लैम' पूरा करने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा. महान टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर ने 1969 में ये कारनामा किया था. 


इसके साथ ही जोकोविच की नजरें अपने करियर के 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर भी होंगी. नोवाक यहां खिताब जीतते हैं तो वो सबसे ज्यादा ग्रेंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल और रोजर फेडरर से आगे हो जाएंगे. इन तीनों ही के नाम 20-20 ग्रेंड स्लैम खिताब हैं. बता दें कि, नडाल और फेडरर दोनों ही इस साल इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुके हैं. वहीं महिला सिंगल्स में मौजूदा चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका की नजरें अपने तीसरे यूएस ओपन और करियर के पांचवे ग्रेंड स्लैम खिताब पर होंगी. 


जोकोविच के लिए आसान हो सकती है इस साल खिताब की राह  


यूएस ओपन को लेकर जोकोविच ने कहा, "मुझे पता है मेरे सामने बेहद ही खास और बड़ा मौका है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने के लिए तैयार हूं. यहां मेरे पास जो रिकॉर्ड बनाने का मौका है वो मुझे अपना बेहतरीन खेल दिखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं." बता दें कि, इस साल कई चोटी के खिलाड़ी यहां हिस्सा नहीं ले रहे हैं जिसके चलते जोकोविच के लिए यहां खिताब जीतना आसान साबित हो सकता है. साथ ही उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा से ही स्पोर्ट्स में कुछ बड़ा करने का ख़्वाब देखा था. मुझे ख़ुशी है कि ये सब एक ही साल में पूरा करने का मौका मिल रहा है."


रोजर फेडरर, राफेल नडाल, मौजूदा चैंपियन डॉमिनिक थीम, स्टेन वावरिंका और जुआन मार्टिन डेल पोत्रो समेत कई बड़े नाम इस साल यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले चुके हैं. जोकोविच के सामने दूसरी वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव, स्टेफ़नोस सितसिपास और ओलंपिक चैंपियन ऐलेग्जैंडर ज्वेरेव की चुनौती होगी.  


महान टेनिस खिलाड़ी नडाल ने कहा, "जोकोविच ने इस साल जिस तरह का टेनिस खेला है वो अद्भुत है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वो यूएस ओपन को जीत ये बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल होंगे."


रॉड लेवर ने दो बार पूरा किया 'कैलेंडर ईयर ग्रेंड स्लैम'


महान टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के रॉड लेवर ने दो बार 'कैलेंडर ईयर ग्रेंड स्लैम' पूरा करने का कारनामा किया है. उन्होंने 1962 और 1969 में ये मुकाम हासिल किया था. रॉड लेवर के अलावा अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी डॉन बज ने 1938 में सबसे पहले 'कैलेंडर ईयर ग्रेंड स्लैम' पूरा किया था. बता दें कि, हर साल चार ग्रैंड स्लैम खेले जाते हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन शामिल हैं. जो भी खिलाड़ी एक कैलेंडर ईयर में इन सभी ग्रैंड स्लैम को जीत लेता है तो उसके नाम 'कैलेंडर ईयर ग्रेंड स्लैम' पूरा करने का खास रिकॉर्ड दर्ज हो जाता है. 


जोकोविच एक सितंबर को खेलेंगे अपना पहला मुकाबला 


जोकोविच एक सितंबर को यूएस ओपन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. क्वॉर्टर फाइनल तक की उनकी राह काफी आसान नजर आती है. क्वॉर्टर फाइनल में उनका मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त बेरेटिनी से होगा. इसके बाद सेमीफ़ाइनल में वो ज्वेरेव से भीड़ सकते हैं. 


यह भी पढ़ें 


Tokyo Paralympic 2020: जेवलीन थ्रो इवेंट में भारत का डबल धमाल, झाझरिया ने सिल्वर तो सुंदर गुर्जर ने ब्रॉन्ज जीत रचा इतिहास


Tokyo Paralympic 2020: टोक्यो पैरालिंपिक में आज के सभी मेडल विजेताओं को पीएम ने दी बधाई, जानें क्या कहा