US Open 2022 के क्वाटर फाइनल में मिली हार के बाद आग बबूला हुए Nick Kyrgios, गुस्से में तोड़े दो रैकेट, देखें वीडियो
यूएस ओपन 2022 के क्वाटर फाइनल में हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस प्लेयर निक कार्गियोस ने गुस्से में आकर दो रैकेट तोड़ दिए.
Nick Kyrgios Breaks Rackets: ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस प्लेयर निक किर्गियोस यूएस ओपन के पुरुष सिंगल्स में हार के कुछ ऐसा किया जिसके बाद हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. दरअसल, यूएस ओपन के क्वाटर फाइनल में रूसी खिलाड़ी करेन काचानोव के खिलाफ मैच हारने के बाद निक किर्गियोस काफी गुस्से में आ गए. गुस्से में आकर निक ने यूएस ओपन के कोर्ट पर अपने दो रैकेट को पटक कर तोड़ दिया.
गुस्से में तोड़ा रैकेट
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस यूएस ओपन 2022 के क्वाटर फाइनल में रूसी खिलाड़ी करेन काचानोव के हाथों 7-5 4-6 7-5 6-7 (3) 6-4 से मुकाबला हार गए. मैच के बाद निक ने करेन को उनकी जीत पर पहले बधाई धी बाद में किर्गियोस ने अपने दो रैकेट को गुस्से में आकर कोर्ट पर पटक कर तोड़ दिया और अपना किट बैग लेकर कोर्ट से बाहर चले गए. निक का गुस्से का यह रवैया देखकर सभी दर्शक हैरान हो गए.
वहीं निक के हार के बाद उनके गुस्से का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग निक के गुस्से को देखकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. आपको बता दें कि यूएस ओपन में इससे पहले भी निक रैकेट तोड़ना,शपथ लेना और थूकना जैसे अपराधों के लिए चर्चा में आ चुके हैं. उन्हें इन अपराधों के लिए 18,500 डॉलर का जुर्माना भी देना पड़ा है.
मेदवेदव को हराकर क्वाटर फाइनल में पहुंचे थे निक
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी निक किर्गियोस इससे पहले दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी डेनिल मेदवेदव को हराकर यूएस ओपन 2022 के क्वाटर फाइनल में पहुंचे थे. उन्होंने मेदवेदव को 7-6 (11), 3-6, 6-3, 6-2 मेदवेदव इस हार के बाद यूएस ओपन 2022 से बाहर हो गए थे. निक और मेवेदव की यह उनके करियर में पांचवीं भिड़ंत थी जिसमें निक ने चौथी बार मुकाबला अपने नाम किया था.
A meltdown from Nick Kyrgios after losing in the US Open quarterfinal! pic.twitter.com/hUTaihlTBF
— Third and Five Podcast (@thirdandfivepod) September 7, 2022
यह भी पढ़ें:
Shubman Gill का काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन, डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक
ICC T20I Rankings में नंबर-1 बने मोहम्मद रिजवान, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम पर दिया बड़ा बयान