US Open Women Champion 2023 Final: यूएस ओपन 2023 के महिला चैंपियनशिप के फाइनल में 9 सितंबर, शनिवार को अमेरिका की 19 साल की टेनिस खिलाड़ी कोका गॉफ ने बाज़ी मार ली. उन्होंने फाइनल में बेलारू की आर्यना सबालेंका को 2-6, 6-3, 6-2 से करारी शिकस्त दी. कोका फ्लशिंग मीडोज में 1999 में सेरेना विलियम्स के बाद सबसे कम उम्र की चैंपियन बनीं. यूएस ओपन में यह कोका पहला मेजर टाइटल था. ओपन एरा (168) के बाद कोका फ्लशिंग मीडोज में सिंगल चैंपियन में 28वीं महिला बनीं. 


वहीं मैच की बात करें तो कोका गॉफ ने पहले सेट में हार झेलने के बाद वापसी की और अगले दोनों सेट में जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबला अपने नाम किया. पहले सेट में कोका को विरोधी आर्यना सबालेंका ने 6-2 से करारी शिकस्त देकर बढ़त हासिल कर ली. लेकिन फिर कोका ने वापसी करते हुए दूसरे सेट में 6-3 से जीत दर्ज की और मुकाबला टाई करवा लिया. इसके बाद तीसरे सेट में एक बार फिर कोका ने जीत अपने नाम कर ली. इस बार उन्होंने आर्यना सबालेंका को 6-2 हराया. 


कोको गॉफ पर जीत के बाद बरसे पैसे


महिला एकल का खिताब जीतने के बाद कोका गॉफ पर पैसों की बरसात हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोका गॉफ को 3 मिलियन डॉलर (करीब 24,90,12,000 भारतीय रुपये) की प्राइ़ज़मनी मिली, जो पिछले साल के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है. 2022 में खिताब जीतने वाली इगा स्विटेक को 2.6 मिलियन डॉलर (करीब 21,58,10,400 भारतीय रुपये) की रकम मिली थी. वहीं इस बार की रनरअप रहीं आर्यना सबालेंका को 1,500,000 डॉलर (करीब 12,45,06,000 भारतीय रुपये) मिले. 


इससे पहले 2022 में हुए यूएस ओपन में पोलैंड की इगा स्विटेक ने बाज़ी मारी थी. इगा स्विटेक ने फाइनल में ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्युर की हराकर खिताब अपने नाम किया था. ओपन एरा 1968 के बाद से सबसे ज़्यादा एकल खिताब जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका की क्रिस एवर्ट और सेरेना विलियम्स के पास मौजूद है, दोनों 6-6 बार खिताब अपने नाम किए हैं. इसके बाद स्टेफी ग्राफ ने 5 बार यूएस ओपन का टाइटल जीता है. 


डबल्स में अन्ना दानिलिना और हैरी हेलियोवारा ने मारी बाज़ी 


वहीं 2023 के यूएस ओपन के मिक्स डबल्स की बात करें तो अन्ना दानिलिना और हैरी हेलियोवारा की जोड़ी ने बाज़ी मारी. अन्ना दानिलिना और हैरी हेलियोवारा ने फाइनल में अमेरिका की सिका पेगुला और ऑस्टिन क्राइसेक को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. अन्ना दानिलिना और हैरी हेलियोवारा की जोड़ी दोनों ही सेट में शानदार दिखाई दी. 


 


ये भी पढ़ें...


IND Vs PAK: भारतीय बल्लेबाजों का होश उड़ाने के लिए फिर से तैयार हैं पाकिस्तानी गेंदबाज, आसान नहीं होगी चुनौती