US Open: शानदार शुरुआत के बावजूद जीत से चूके सुमित नागल, रोजर फेडरर ने दी शिकस्त
अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन चैंपियनशिप के पहले दौर में भारतीय खिलाड़ी सुमित नागल ने स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ में शानदार शुरुआत की लेकिन फिर भी उन्हें मैच में हार का सामना करना पड़ा.
US Open: टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के पहले दौर में आज भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल और 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विजरलैंड के रोजर फेडरर के बीच मुकाबला हुआ. रोजर फेडरर ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया. फेडरर ने सुमित नागल को 6-4, 1-6, 2-6, 4-6 से हाराया.
क्या हुआ आज के मैच में भारत के सुमित नागल ने न्यूयॉर्क में खेले जा रहे साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन 2019 की शुरुआत एतिहासिक ढ़ंग से की. उन्होंने पहले सेट में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी रोजर फेडरर को 6-4 से हराकर सबकों चौंका दिया. हालांकि वह दूसरे सेट में उन्हें फेडरर ने हरा दिया. दूसरे सेट में फेडरर ने सुमित नागल को 6-1 से हरा दिया.
इसके बाद तीसरे सेट पर सबकी निगाहें थी, लेकिन इस सेट में भी फेडरर हावी रहे और यह सेट उन्होंने 6-2 से जीता. इसके बाद चौथे सेट में सुमित को कड़ी टक्कर दी मगर इस सेट में भी फेडरर नतीजा अपने पक्ष में करने में कामयाब हुए और चैथा सेट 6-4 से हराया और मैच जीत लिया.
4-6, 6-1, 6-2, 6-4@rogerfederer gets his 40th win of the year after rallying to defeat spirited qualifier Sumit Nagal!#USOpen pic.twitter.com/3LBjNp0hrn
— US Open Tennis (@usopen) August 27, 2019
इस मैच में सुमित को हार का सामना करना पड़ा लेकिन जिस तरह का खेल उन्होंने दिखाया उससे साफ पता चलता है कि नागल आसानी से हार नहीं मानें और वह लगातार दिखा रहे थे कि उनमें प्रतिभा और दम है.
कौन हैं सुमित नागल
सुमित नागल हरियाणा के झज्जर जिले के जैतपुर गांव से हैं. परिवार में किसी की खेलों में जरा भी दिलचस्पी नहीं रही. उनके फौजी पिता सुरेश नागल को टेनिस में रुचि थी. सुमित को उनके पिता ने ही टेनिस खिलाड़ी बनाने के बारे में सोचा. सुरेश को एक रोज खयाल आया कि उनका बेटा भी तो दूसरे खिलाड़ियों की तरह खेलता नजर आ सकता है. हरियाणा के सुमित नागल ने आठ साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू किया था और सपऱ आज इस मुकाम पर पहुंचा कि वह ग्रैंड स्लैम फाइनल में दुनिया के सबसे बेहतरीन प्लेयर के सामने पहुंचे.
बता दें कि नागल पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. वह पिछले छह साल में एकल वर्ग में किसी ग्रैंड स्लैम के लिए क्वालीफाई करने वाले केवल चौथे खिलाड़ी हैं. इस बार टूर्नामेंट में नागल के साथ प्रजनेश गुनेश्वरण भी हिस्सा ले रहे हैं. 1998 के बाद पहला ऐसा मौका है जब दो भारतीय खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेल रहे हैं. नागल मुख्य ड्रॉ में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं.