नई दिल्ली: डिफेंडिंग चैम्पियन नोवाक जोकोविक और स्विट्जरलैंड के लीजेंड रोजर फेडरर ने साल के चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिका ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली है. तीन बार के चैम्पियन जोकोविक ने बुधवार को आर्थर एश स्टेडियम में खेले गए सिंगल इवेंट के दूसरे दौर के मैच में जुआन इनासियो लोन्डेरो को सीधे सेटों में 6-4, 7-6, 6-1 से शिकस्त दी. तीसरे दौर में सर्बियाई खिलाड़ी का सामना अमेरिका के डेनिस कुडला के खिलाफ होगा.


एक अन्य मैच में फेडरर ने धीमी शुरुआत की, लेकिन वे जल्द ही रफ्तार पकड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने चार सेट तक चले मुकाबले में बोस्निया एवं हर्जेगोविना के डेमिर दजुमहुर को 3-6, 6-2, 6-3, 6-4 से मात दी. अमेरिका ओपन में अपना 100वां मैच खेल रहे फेडरर को पहले दौर के मैच में भारत के सुमित नागल के खिलाफ भी पहले सेट में हार झेलनी पड़ी थी. तीसरे दौर में फेडरर का सामना वर्ल्ड नंबर-25 फ्रांस के लुकस पोउली से होगा.


सेरेना ने बनाई अगले राउंड में जगह


वहीं अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा, जबकि सेरेना विलियम्स अगले दौर में जगह बनाने में कामयाब रहीं. सिंगल्स इवेंट में पांचवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने सीधे सेटों में वीनस को 6-4, 6-4 से पराजित किया.


सेरेना ने दूसरे दौर के एक कड़े मैच में हमवतन युवा खिलाड़ी केटी मैकनेली को 5-7, 6-3, 6-1 से शिकस्त दी. वीनस मैच की शुरुआत से ही स्वितोलिना के खिलाफ परेशानी में नजर आईं. हालांकि, उन्होंने किसी भी स्तर पर मुकाबले को एकतरफा नहीं होने दिया. दूसरे सेट में 39 वर्षीय वीनस ने कुल पांच मैच प्वॉइंट सेव किए.


दूसरी ओर, सेरेना के खिलाफ मैकनेली ने दमदार शुरुआत की और पहले सेट को जीतकर सभी को चौंका दिया. पूर्व नंबर-1 सेरेना ने हालांकि, किसी प्रकार का उलटफेर नहीं होने दिया और अगले दो सेट जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली. तीसरे और निर्णायक सेट में उन्होंने केवल एक गेम गंवाया.


राहुल द्रविड़ India A और U-19 के कोच नहीं रहे, नई जिम्मेदारी की वजह से हुआ बदलाव