क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया जल्द ही आईसीसी से इस बात की मंजूरी ले सकता है जिसमें मैच बॉल पर डिसइंफेक्टेंट का इस्तेमाल हो सकता है. इससे खिलाड़ियों को कोरोना संकट से बचाया जा सकता है. कोरोना के बाद जब दोबारा मैच शरू होंगे तो ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए रोजाना नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं.


आईसीसी क्रिकेट कमेटी ने उस आइडिया को नकार दिया है जिसमें ये कहा गया था कि गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. ऐसे में अब डिसइंफेक्टेंट को लेकर जल्द ही टेस्ट किए जा सकते हैं जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा और बढ़ाया जा सके.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पोर्ट्स साइंस और स्पोर्ट्स मेडिसन मैनेजर एलेक्स काउंटोरिस ने कहा है कि वो खिलाड़ियों के लिए गाइडलाइंस बना रहे हैं. ऐसे में ये भी कहा जा रहा है कि क्रिकेट की शुरूआत इसी साल के अंत से हो सकती है.


एलेक्स ने कहा कि, हमारी आईसीसी से बात हो रही है जिसमें काफी चीजें अभी बाकी है. ऐसे में ये कितना कारगार साबित होगा ये भी देखना बाकी है. फिलहाल सबकुछ टेबल पर हैं. एलेक्स ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया से पहले इंग्लैंड के मैच होंगे और ऐसे में हमें रिजल्ट पता चल सकते हैं और फिर हम ऑस्ट्रेलियाई मैच के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


एलेक्स ने आगे कहा कि उन्हें आईसीसी के साथ काम करने का मौका मिल रहा है ऐसे में हमें उम्मीद है कि सबकुछ अच्छा होगा. खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए हम हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं.


कोरोना संकट को देखते हुए कभी भी अगर क्रिकेट की शुरूआत होती है तो खिलाड़ियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी अपना किट किसी के साथ नहीं बदलेगा. सभी पूरी तरह से सैनेटाइज करेंगे.