VIDEO: उत्तर प्रदेश में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में दिया गया लंच! वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट (शौचालय) में रखा भोजन खाने के कुछ वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
Congress Tweet On Viral Video: उत्तर प्रदेश में कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसने का मामला सामने आया था. जिसके बाद योगी सरकार को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था. अब कांग्रेस ने इस बहाने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. बहरहाल, कांग्रेस ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया.
'कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया... धिक्कार है!'
कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा है कि झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने वाली BJP सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं. यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया... धिक्कार है! गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट (शौचालय) में रखा भोजन खाने के कुछ वीडियो वायरल हैं. हालांकि, अब इस पूरे मामले पर सरकार ने संज्ञान लिया है.
Shocked beyond words!
— Subrat Chhatoi (@subratchhatoi) September 20, 2022
A shameful betrayal of the 'Khelo India' spirit was witnessed in #UP's #Saharanpur.
It’s painful to watch that food served to #Kabaddi players in #UttarPradesh kept in toilet.
Is this how #BJP respects the players? pic.twitter.com/2BA2sdFkH1
यूपी की कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसा गया।
— Congress (@INCIndia) September 20, 2022
झूठे प्रचार पर करोड़ों खर्च करने वाली BJP सरकार के पास हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छी व्यवस्था करने के पैसे नहीं हैं।
धिक्कार है! pic.twitter.com/UazJvCrWPB
विपक्षी पार्टियों ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा
वहीं, कबड्डी खेलने वाली बेटियों को टॉयलेट में खाना परोसने का वीडियो वायरल होने के और उन रिपोर्ट्स के बाद सरकार ने संज्ञान लिया है. दरअसल, वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि खेल शिविर में खिलाड़ियों को जो खाना परोसा गया वह शौचालय की फर्श पर रखा हुआ था. यह वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति भी तेज हो गई. जहां विपक्षी पार्टियों ने इस बहाने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-