VamShhi Krrishna 6 Sixes in an Over: आंध्र के सलामी बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने बुधवार को बल्ले से तबाही मचाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. वामशी ने कडप्पा में रेलवे के खिलाफ सीके नायडू ट्रॉफी में मैच के दौरान कमाल करते हुए एक ओवर में 6 छक्के जड़ दिए. वामशी के इस 6 छक्के ने फैंस को भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह की याद दिला दी. वह यह कमाल करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बने चौथे बल्लेबाज
वामशी कृष्णा से पहले भारत में रवि शास्त्री (1985), युवराज सिंह (2007) और ऋतुराज गायकवाड़ (2022) ने 6 गेंदों पर 6 छक्के अपने करियर में लगाए हैं. रेलवे के खिलाफ बल्ले से धमाका करते हुए वामशी ने दमनदीप सिंह की गेंदबाजी पर यह खास इतिहास रचा. रेलवे के गेंदबाज दमनदीप के लिए वामशी कृष्णा के बल्ले से निकला हर शॉट किसी बुरे सपने की तरह रहा. वामशी ने अपने सारे शॉट्स ऑन साइड पर लगाए. इस मैच में वामशी ने बल्ले से कमाल करते हुए 64 गेंदों पर 110 रनों की तूफानी पारी खेली. आंध्र के इस बल्लेबाज के 6 गेंदों पर 6 छक्के का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से भी शेयर किया है.
वामशी कृष्णा ने रचा इतिहास
बीसीसीआई द्वार शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि वामशी कृष्णा ने गेंदबाज दमनदीप के ओवर की पहली गेंद पर काऊ कॉर्नर की ओर छक्का लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर कृष्णा ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया. उनके बल्ले से तीसरा छक्का लॉन्ग ऑन पर आया. चौथी गेंद पर वामशी ने फिर काऊ कॉर्नर पर जोरदार छक्का लगाया. यह शॉट देख ऐसा लगा कि यह पहली गेंद का रिप्ले है. पांचवीं गेंद पर वामशी कृष्णा ने कोण में थोड़ा बदलाव किया और पारंपरिक स्वीप शॉट के जरिए छक्का लगाया. आखिरी गेंद पर उन्होंने बैकफुट पर आकर शानदार शॉट लगाते हुए छ्क्का जड़ा.