नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों का आगाज रविवार को धमाकेदार अंदाज में किया. ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में खेले गए इस मैच में धोनी का अंदाज देखने को मिला. अब आप सोच रहे होंगे कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच में धोनी का अंदाज कैसे दिखा, दरअसल धोनी का अंदाज दिखा ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी के दौरान.
इस मैच में मैक्सवेल ने महज 28 गेंदों पर धुंआधार 62 रन बना दिए. उनकी तूफानी पारी के दौरान उन्होंने लगातार दो छक्के मारे. इस शॉट में खास बात यह थी कि उन्होंने दोनों गगनचुंबी छक्के हेलीकॉप्टर शॉट लगाते हुए लगाए जो धोनी का सिगनेचर शॉट है. मैक्सवेल ने यह शॉट कसुन रंजिता की अंतिम दो गेंदों पर लगाए थे. रंजीता के लिए यह मैच बेहद निराशाजनक साबित हुआ और उन्होंने यहां चार ओवर में 75 रन दे दिए. अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वह सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए है.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 134 रनों से जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज डविड वार्नर ने शानदार शतक जड़ा. वहीं टीम के कप्तान एरोन फिंच ने भी अर्धशतक लगाया. इन दोनों के बाद बल्लेबजी करने आए मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल लूट लिया.
दक्षिण कश्मीर में आतंकियों ने ट्रक ड्राइवर की हत्या की, धर-पकड़ के लिए ऑपरेशन शुरू