Ind Vs SL: गुवाहाटी T-20 से पहले फैंस ने दिया विराट कोहली को ऐसा तोहफा, निहारते रहे कप्तान, देखें वीडियो
Ind Vs SL: गुवाहाटी T-20 से पहले फैंस ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को तोहफा दिया है.

Ind Vs SL: क्रिकेटर्स के लिए फैन्स की दीवानगी कोई बड़ी बात नहीं है. कई बार ऐसी खबरें आती रहती है कि किसी फैन ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खास तोहफा दिया. ऐसा ही एक बार पिर देखने को मिला है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उनके एक फैन ने एक ऐसा ही खास तोहफा दिया है.
दरअसल श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी टी-20 से पहले विराट की मुलाकात ऐसे ही अपने एक फैन से हुई, जो अपने पसंदीदा क्रिकेटर के लिए एक खास तोहफा लेकर आया था. यह तोहफा देख विरकाट कोहली भी दंग रह गए.
विराट को यह तोहफा गुवाहाटी में रहने वाले राहुल ने दी. राहुल ने कबाड़ यानी बेकार फोन, तारों और कीलों से विराट की बेहतरीन तस्वीर बनाई. राहुल को यह तस्वीर बनाने में तीन दिन और तीन रातें लगी. कोहली को तस्वीर बेहद पसंद आई और उन्होंने राहुल को उस तस्वीर पर ऑटोग्राफ भी दिया.
Making art out of old phones. How is this for fan love! ???????? #TeamIndia @imVkohli pic.twitter.com/wnOAg3nYGD
— BCCI (@BCCI) January 5, 2020
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण बिना गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया था लेकिन खेल शुरू होने से कुछ देर पहले तेज बारिश शुरू गई. बारिश थमने के बाद पिच पर कुछ गीले स्थान बन गये जिन्हें सुखाने के लिये ड्रायर सहित विभिन्न उपकरणों का उपयोग किया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
