नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ बेटी जीवा दो अलग-अलग भाषाओं में बात करती नज़र आ रही हैं. जीवा इसमें सुपरस्टार शाहुरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' के खास डायलॉग को दोहराते हुए पापा से पूछती हैं, 'एक मुट्ठी सिंदूर कइसन बा' तो जवाब में कैप्टन कूल पहले की तरह कहते हैं कि सब 'ठीके बा'.
इससे पहले भी धोनी को बेटी के साथ एंजॉय करते हुए देखा जा चुका है. धोनी ने साल 2010 में अपनी स्कूल की दोस्त साक्षी सिंह रावत से शादी की थी. फिर शादी के करीब पांच साल बाद यानी साल 2015 में दोनों को एक बेटी हुई. बता दें कि कैप्टन कूल को परिवार के साथ वक्त बिताना काफी पसंद हैं.
वहीं, कुछ दिन पहले ही एक वीडियो में एमएस धोनी को जीवा के हाथों से गाजर खाते हुए देखा गया था. उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था.
एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करते हुए दो विश्व कप (दो अलग-अलग फॉर्मेट में) भी जीताए हैं जिसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स से भी नवाजा गया है. वो टीम में एक ऑलराउंडर प्लेयर की तरह खेलते रहे हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और विकेट किपिंग से कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.
यह भी पढ़ें-
टी-20 फॉर्मेट में शिखर धवन ने मचाया धमाल, विराट कोहली को पीछे छोड़ बनाया यह बड़ा रिकॉर्ड