Indian Wrestlers on Protest: बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक समेत आज कई भारतीय महिला और पुरुष पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के खिलाफ सुबह से धरने पर बैठे थे. जंतर-मंतर पर यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. शुरुआत में तो यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि विरोध प्रदर्शन किस बात को लेकर है, लेकिन शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय पहलवानों ने खुलकर बातें रखीं. इस दौरान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) समेत अन्य दिग्गज पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए.
विनेश फोगाट ने कहा, 'WFI अध्यक्ष कई महिला पहलवानों और कोचों का यौन उत्पीड़न किया है. मैं आज यह कह रही हूं लेकिन मुझे नहीं पता कल मैं जिंदा रहूंगी या नहीं. यहां मेरे साथ जो महिला पहलवान बैठी हुई हैं, उनमें से भी कुछ इस छेड़छाड़ का शिकार हुई हैं. हम हमारे लिए नहीं लड़ रहे, हम कुश्ती को बचान के लिए लड़ रहे हैं.'
और भी कई आरोप लगे..
- विनेश फोगाट ने कहा, कोच हमें रोजाना टॉर्चर करते हैं. कोच की अनुमति के बिना रेसलर पानी तक नहीं पी सकता.
- बजरंग पुनिया ने कहा, पहलवानों को स्पॉन्सर्स से कोई मदद नहीं मिलती. जो फाइनेंशियल मदद पहलवानों तक पहुंचनी चाहिए, वह उन तक नहीं पहुंच पाती.
- बजरंग पुनिया ने कहा, भारतीय कुश्ती संघ के खिलाफ काफी पहले से विरोध होता रहा है लेकिन जो भी रेसलर्स विरोध करते हैं, उन्हें टॉर्चर किया जाता है. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोल पाता.
- विनेश फोगाट ने कहा, मैं WFI प्रेसिडेंट द्वारा मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित हुई. मुझे सुसाइड करने तक के ख्याल आने लगे. बृजभूषण शरण सिंह चार बार के सांसद रह चुके हैं. वह काफी शक्तिशाली हैं. जब भी उनके खिलाफ कोई शिकायत होती है तो सीधे हमें जाने से मारने की धमकी मिलती है.
- बजरंग पुनिया ने कहा, अब जब तक भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाया नहीं जाता, तब तक हम विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें...
PSG vs Riyadh ST XI: एक बार फिर आमने-सामने होंगे मेसी और रोनाल्डो, रियाद में होगा मुकाबला