Vinesh Phogat & Bajrang Punia On Brij Bhushan Singh: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बजरंग पूनिया के अलावा वीनेष फोगट और साक्षी मलिक जैसे रेसलर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही इन पहलवानों का कहना है कि जब बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है, तब तक हमारा धरना प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा. फिलहाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी है.


'शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं'


दरअसल, पिछले दिनों 7 महिला पहलवानों ने कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन अब तक एफआईआर दर्ज नहीं किा गया है. वहीं, सूत्रों की मानें को दिल्ली पुलिस का कहना है कि हम फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रहे हैं. हरियाणा और बाहर के पहलवानों के 7 शिकायतें मिली हैं. साथ ही दिल्ली पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करेंगे.






रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर क्या है आरोप?


दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में एफआईआर दायर नहीं करने पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. दरअसल, महिला पहलवानों ने दिल्ली महिला आयोग में 2 दिन पहले शिकायत की थी कि पुलिस में लिखित शिकायत की गई है, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया गया है. गौरतलब है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर आरोप है कि उन्होंने पहलवानों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. साथ ही खिलाड़ियों को गाली दी. पहलवानों का आरोप है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष विशेष रूप से खिलाड़ी और राज्य को निशाना बना रहे हैं. जबकि विनेश फोगट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया है. वहीं, इस बाबत पहलवानों का कहना है कि वह इस लड़ाई को आखिरी तक लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें-


CSK vs KKR: वरुण चक्रवर्ती के सामने थम जाता है धोनी का बल्ला, सुनील नरेन के आगे रहाणे फ्लॉप! CSK-KKR मैच से पहले 5 दिलचस्प फैक्ट्स


KKR vs CSK: एमएस धोनी से लेकर रिंकू सिंह तक, इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें, अब तक मचाया है धमाल