Vinesh Phogat In Asian Olympic Qualifiers: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल कर लिया है. इस भारतीय पलवान ने एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में आसान जीत दर्ज की. इस जीत के बाद विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है. एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को विनेश फोगाट ने आसानी से हरा दिया. इस तरह विनेश फोगाट तीसरी बार ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.


महज 4.18 मिनट में लौरा गनिक्यजी को दी मात...


दरअसल, अब तक किसी भारतीय महिला रेसलर ने एक से ज्यादा बार ओलिंपिक के लिए क्वॉलीफाई नहीं किया है. इसके अलावा अंतिम पंघाल ने 53 किग्रा कैटेगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल किया है. एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को विनेश फोगाट ने 10-0 से हराया. भारतीय पहलवान ने लौरा गनिक्यजी के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 4.18 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया. अब एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के फाइनल में विनेश फोगाट के सामने उज्बेकिस्तान की अक्तेंगे क्यूनिमजेवा होंगी.






इस टूर्नामेंट में विनेश फोगाट का रहा है दबदबा...


एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर में भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट का प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय दिग्गज ने सेमीफाइनल से पहले अपने दोनों मुकाबले आसानी जीते. विनेश फोगाट ने पहले मुकाबले में कोरियाई प्रतिद्वंद्वी मिरान चेओन को महज 67 सेकेंड में हरा दिया. इसके बाद भारतीय रेसलर ने कंबोडिया के स्मानांग दित के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की. बहरहाल, अब सेमीफाइनल में कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी को विनेश फोगाट ने कोई मौका नहीं दिया.


ये भी पढ़ें-


अगर सुनील नरेन की हुई वापसी तो टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी होगी वेस्टइंडीज की टीम, जानें किसे-किसे मिलेगा मौका


T20 World Cup से पहले फिट हो पाएंगे मोहम्मद शमी? वीडियो शेयर कर तेज गेंदबाज ने दिया बड़ा मैसेज!