भारत की नंबर एक महिला रेसलर विनेश फोगाट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विनेश फोगाट ने कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप के लिये ट्रायल बीच में ही छोड़ दिया. विनेश फोगाट की चचेरी बहन संगीता ने हालांकि 62 किलोग्राम कैटेगरी में शानदार वापसी करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली है. 


विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ से निलंबन का सामना करना पड़ा था. विनेश का निलंबन हालांकि चेतावनी देकर वापस ले लिया गया. लेकिन ट्रायल के दौरान विनेश फोगाट फॉर्म में नज़र नहीं आईं. विनेश ने पहले मुकाबले में अंजू को 10-5 से हराया था. इसके बाद पिंकी के खिलाफ वह मैट पर उतरी ही नहीं, जिससे दो से 10 अक्टूबर तक होने वाली चैम्पियनशिप में पिंकी को टीम में जगह मिली.


विनेश का कहना है कि उनका शरीर अब पहले जैसा नहीं रहा है. विनेश ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि मुझे क्या हो गया है. चोट नहीं है लेकिन मुझे चक्कर आ रहे थे. मेरा शरीर पहले जैसा नहीं है. मैं डॉक्टर को दिखा रही हूं. शायद कोरोना संक्रमण का शरीर पर असर हुआ है.''


साक्षी मलिक को मिली हार


ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया की पत्नी संगीता घुटने के दो आपरेशन के बाद मैट पर उतरी और शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता संजू देवी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया और फिर मनीषा को 9-5 से मात दी. मुकाबले के दौरान बजरंग कोच कॉर्नर पर खड़े थे.


संगीता घुटने के आपरेशन के कारण 2018 विश्व चैम्पियनशिप नहीं खेल सकी थीं. फिर 2019 में उनके बायें घुटने का भी आपरेशन हुआ. संगीता ने कहा, ''मेरे पिता महावीर फोगाट ने मुझे कुश्ती सिखाई और अब बजरंग प्रेरित करने के साथ सलाह देते रहते हैं.''


इसी 62 किलो वर्ग में रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को मनीषा ने हरा दिया.


IND Vs ENG: भारतीय गेंदबाजों के पलटवार के लिए तैयार हैं जो रूट, विराट कोहली से निपटने के लिए बनाया खास प्लान