क्रिकेटर्स की चुप्पी को लेकर विनेश फोगाट बोलीं- क्या आपको सिस्टम से डर लगता है?
विनेश फोगाट ने रेसलर्स के प्रदर्शन पर क्रिकेटर्स और बाकी खिलाड़ियों की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक समेत कई बड़े रेसलर्स जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत की नंबर एक महिला रेसलर विनेश फोगाट ने इस पूरे मामले पर क्रिकेटर्स की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. विनेश फोगाट का कहना है कि क्या इन क्रिकेटर्स को सिस्टम से डर लगता है?
बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर और गिरफ़्तारी की मांग को लेकर को लेकर रेसलर्स जंतर मंतर पर बीते 6 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान विनेश फोगाट ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया है.
विनेश फोगाट ने कहा, ''पूरे देश के अंदर क्रिकेट को प्यार किया जाता है. क्रिकेटर की पूजा की जाती है. लेकिन एक भी क्रिकेटर कुछ नहीं बोल रहा है. हम क्रिकेटर्स से अपने लिए समर्थन नहीं मांग रहे हैं, पर उन्हें न्याय के लिए खड़ा होना चाहिए. उन्हें यह कहना चाहिए कि न्याय हो. यह सब देखकर दुख होता है. क्रिकेटर्स, एथलेक्टिस या बैडमिंटन खिलाड़ी सब चुप हैं.''
विनेश फोगाट ने किया सीधा सवाल
विनेश फोगाट ने अपनी बात रखते हुए ब्लैक लाइव्स मैटर का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ''हमारे देश में बड़े एथलीट हैं. अमेरिका में जब ब्लैक लाइव्स मैटर चल रहा था तो इन खिलाड़ियों ने उस मुहिम का समर्थन किया था. क्या हमें लोग इतने लायक नहीं हैं?''
विनेश फोगाट ने क्रिकेटर्स से सीधा सवाल कियाा है कि क्या उन्हें सिस्टम से डर लगता है? विनेश फोगाट ने कहा, ''हम जब भी मेडल जीतकर आते हैं तो हमें सभी से बधाई मिलती है. क्रिकेटर्स भी हमें बधाई देने के लिए ट्वीट करते हैं. लेकिन अब क्या हो गया है. क्या आप सिस्टम से डरते हैं. क्या ऐसा तो नहीं है कि आपके वहां भी कुछ गड़बड़ चल रहा है?''