Vinesh Phogat Resign: विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, जानें क्यों छोड़ी नौकरी
Indian Railway: भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट कर विनेश फोगाट ने जानकारी दी है.
Vinesh Phogat: इस वक्त की बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. सोशल मीडिया पोस्ट कर विनेश फोगाट ने जानकारी दी है.
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय
विनेश फोगाट ने एक्स (ट्विटर) पर लेटर का फोटो शेयर किया है. इस फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूँगी. सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट का लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
गौरतलब है कि पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट मेडल जीतते-जीतते रह गईं. दरअसल, विनेश फोगाट वीमेंस रेसलिंग के 50 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही. लेकिन भारतीय पहलवान का वजन महज 100 ग्राम बढ़ गया. जिसके चलते विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वहीं, अब विनेश फोगाट के अलावा बजरंग पूनिया हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बहरहाल, इससे पहले दोनों ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है.
ये भी पढ़ें-
Dinesh Karthik: कोहली-रूट बहस पर दिनेश कार्तिक ने दिया ऐसा जवाब, बंद हो गई वॉन की बोलती