(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vinesh Phogat: 'ये सब 1000 गोल्ड मेडल से ज्यादा...', भारत लौटने के बाद पहली बार बोलीं विनेश फोगाट; जानें क्या कहा
Vinesh Phogat On Gold Medal: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से दिल्ली वापस आ चुकी हैं. अब उन्होंने गोल्ड मेडल को लेकर बात की.
Vinesh Phogat Talked About Gold Medal: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस से दिल्ली वापस आ चुकी हैं. अब उन्होंने गोल्ड मेडल को लेकर बात की. विनेश ने कहा कि मुझे जो प्यार और इज्जत मिली है वो 1000 गोल्ड मेडल से ज़्यादा है. भारतीय महिला पहलवान आज ही पेरिस से वापस लौटी हैं. दिल्ली पहुंचने पर विनेश का जोरदार स्वागत हुआ था. फैंस के अलावा उनके तमाम साथी पहलवान भी उनका स्वागत करने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को 100 ग्राम ज़्यादा वजन होने के कारण डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था. विनेश कुश्ती के 50 किलोग्राम भार वर्ग के इवेंट में हिस्सा ले रही थीं. उन्होंने सभी को हराते हुए फाइनल में जगह बना ली थी. हालांकि फाइनल मैच से पहले उन्हें 100 ग्राम ज़्यादा वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद विनेश ने सिल्वर मेडल की मांग करते हुए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी. हालांकि विनेश की अलीप को खारिज कर दिया गया था."
गोल्ड मेडल को लेकर बोलीं विनेश फोगाट
अब भारत आने के बाद पहली बार विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल को लेकर बात की. पीटीआई की एक वीडियो में विनेश ने कहा, "भले ही उन्होंने मुझे गोल्ड मेडल नहीं दिया, लोगों ने यहां दे दिया. जो प्यार और इज्जत मुझे मिली है, वह 1000 गोल्ड मेडल से ज़्यादा है."
VIDEO | "Although they didn't give me the Gold medal, people here have given me that. The love and the respect that I have received is more than 1,000 Gold medals," says wrestler Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) in Haryana's Badli. #ParisOlympics2024
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2024
(Full video available on PTI… pic.twitter.com/mBfznGwb9Q
हरीश साल्वे ने लड़ा था विनेश फोगाट का केस
गौरतलब है कि कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट में अपील दायर करने के बाद विनेश का केस भारत के प्रतिष्ठित वकील हरीश साल्वे ने लड़ा था. भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से हरीश साल्वे को विनेश के केस के लिए नियुक्त किया गया था. हालांकि अंत में विनेश को निराश ही हाथ लगी थी.
ये भी पढ़ें...
टेस्ट में टी20 जैसी बैटिंग... जानें किसने लगाया सबसे तेज शतक; टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं