Vinesh Phogat Wrestling Training Bulgaria: खेल मंत्रालय ने पहलवान विनेश फोगाट को बेलमेकेन, बुल्गारिया में प्रशिक्षण देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जो समुद्र तल से लगभग 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक उच्च प्रशिक्षण क्षेत्र है. विनेश, जो अपने फिजियो अश्विनी पाटिल के साथ है, पूर्व ओलंपिक रजत पदक विजेता सेराफिम बरजाकोव के तहत शिविर में प्रशिक्षण ले रही है, जो 19 दिनों (7 से 26 नवंबर, 2022) तक चलने वाला है.
अंतरराष्ट्रीय शिविर में अन्य शीर्ष पहलवानों जैसे कि 2021 विश्व चैम्पियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता बिल्याना डुडोवा और कई अन्य प्रमुख पहलवानों के बीच 2020 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एवेलिना निकोलोवा के भी होने की उम्मीद है.
इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत फंडिंग उपलब्ध कराई जा रही है और इसमें विनेश और उनके फिजियो की उड़ान, आवास, स्थानीय यात्रा और भोजन की लागत शामिल है. टॉप्स उसे किसी भी अन्य खर्च के लिए प्रति दिन 50 डॉलर का पॉकेट भत्ता भी प्रदान करेगा.
इस बीच, टॉप्स भी टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को बिल फैरेल इंटरनेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आर्थिक रूप से सहायता करने के लिए तैयार है, जो 18 से 19 नवंबर, 2022 तक न्यूयॉर्क, यूएसए में आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता बजरंग को संयुक्त राज्य अमेरिका के कुछ प्रमुख और आगामी पहलवानों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका देगी, जो हाल ही में संपन्न विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2022 में पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पधार्ओं में सर्वश्रेष्ठ पहलवानों में से एक थे.
गौरतलब है कि विनेश का इंटरनेशनल मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा है. वे एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. इससे पहले वे 2014 में ब्रॉन्ज मेडल जीती थीं. विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स 2014, 2018 और 2022 में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. वे इसके साथ-साथ सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल भी अपने नाम कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: टी20 सीरीज से पहले कप्तान पांड्या ने नए खिलाड़ियों पर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा प्लान