Vinesh Phogat Wins Gold: श्रीलंकाई पहलवान को चित कर विनेश फोगाट ने जीता सोना, भारत की झोली में 11वां गोल्ड
Vinesh Phogat Wins Gold: रवि दहिया के बाद भारत की विनेश फोगाट ने भी बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीत लिया. विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड की हैट्रिक लगाई है.
![Vinesh Phogat Wins Gold: श्रीलंकाई पहलवान को चित कर विनेश फोगाट ने जीता सोना, भारत की झोली में 11वां गोल्ड Vinesh Phogat won gold medal in 53 kg, this is her third gold medal in Commonwealth Games Vinesh Phogat Wins Gold: श्रीलंकाई पहलवान को चित कर विनेश फोगाट ने जीता सोना, भारत की झोली में 11वां गोल्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/06/7cc72dcd41c7d6a1e760e7704ad2a4331659805144_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vinesh Phogat Wins Gold in CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी है. रवि दहिया के बाद भारत की विनेश फोगाट ने भी बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीत लिया. विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड की हैट्रिक लगाई है.
विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड
भारत की सीनियर पहलवान विनेश फोगाट ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया. विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम किया. उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता था.
रवि दहिया ने भी जीता गोल्ड
भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों मे मेडल जीता है. उनका पहला मेडल ही गोल्ड है. रवि ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया. भारत का कुश्ती में यह चौथा गोल्ड मेडल है.
पूजा गहलोत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
भारत की पहलवान पूजा गहलोत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया. कुश्ती में भारत का यह सातवां पदक है.
ये भी पढ़ें-
CWG 2022: कुश्ती में पूजा गहलोत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 31वां पदक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)