भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मंगलवार को 31 साल के हो रहे हैं. विराट और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा इस खास मौके पर भुटान के दौरे पर हैं. इस दौरे की खास तस्वीरों को अनुष्का शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपनी एक्सपीरिएंस को शेयर किया है और बताया कि कैसे एक पहाड़ पर छोटे से गांव में एक स्थानीय परिवार से मुलाकात हुई. अनुष्का ने उनकी मेहमान नवाजी का प्यारा सा अनुभव शेयर किया है.


बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को फिलहाल बांग्लादेश के साथ चल रही टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला से आराम दिया गया है. क्रिकेटर मंगलवार को अपना जन्मदिन मनाएंगे. क्रिकेटर-अभिनेत्री की जोड़ी अपने वेकेशन के दौरान की कुछ तस्वीरों और वहां के स्थानीय परिवार के साथ मुलाकात के अनुभव को शेयर किया. उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही हैं.


अनुष्का शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज 8.5 किलोमीटर की चढाई के दौरान हम एक छोटे से गांव में एक पालतू जानवर को खिलाने के लिए रुके, जो अभी 4 महीने पहले पैदा हुआ था. जब हम ऐसा कर रहे थे तो घर के मालिक ने पूछा आपलोग थक गए होंगे क्या एक कप चाय पीना पसंद करेंगे?"





अनुष्का ने अपनी लंबी ट्वीट की सीरीज में स्थानीय परिवार की मेहमान नवाजी के बारे में जिक्र करते हुए लिखा कि उन लोगों को इस बारे में नहीं पता था कि हम कौन हैं फिरभी उन्होंने हमारी गर्मजोशी से मेहमान नवाजी की.


 अनुष्का ने ट्वीट में लिखा, ''हमने उनके साथ बैठकर चाय पी और कुछ समय बिताया. वे पूरे समय हमें बस दो थके हुए ट्रेकर्स के रूप में जानते रहे!''


इंदौर में 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे. कोहली की कप्तानी में वेस्ट इंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप जीत दर्ज की गई थी.