नई दिल्ली/मुंबई: आईपीएल सीज़न 11वें सीज़न में आरसीबी के लिए अब तक कुछ खास नहीं घट सका है. बीती रात मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के हाथों आरसीबी को एक और हार सामना करना पड़ा. लेकिन इस हार के बावजूद आरसीबी और उनके कप्तान के लिए एक अच्छी खबर आई है.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 92 रनों की पारी खेलने के साथ ही आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. विराट कोहली ने कल रात अपनी पारी में जैसे ही 33वां रन लिया वो सुरेश रैना से आगे निकल गए.
विराट से पहले ये रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार सुरेश रैना के नाम था. जिन्होंने आईपीएल इतिहास में 4558 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में अब विराट कोहली उनसे आगे निकल गए हैं और उनके कुल 4619 रन हो गए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैं. जिन्होंने आईपीएल में अब तक 4345 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में गौतम गंभीर चौथे पायदान पर है. उनके नाम कुल 4210 रन है. वहीं डेविड वॉर्नर इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर है. जिन्होंने 4014 रन बनाए हैं.
बीती रात खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 213 रन बनाए थे. जिसके जवाब में कप्तान कोहली की नाबाद 92 रनों की पारी के बावजूद आरसीबी की टीम 167 रन ही बना सकी.
मुंबई ने अपने घर वानखड़े स्टेडियम में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रनों से हराकर पिछले तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिल को तोड़ा दिया