मुझे IPL खेलना बहुत पसंद है क्योंकि यहां हर 2-3 दिन में मैच होते हैं: कोहली
विराट कोहली ने कहा कि आईपीएल में आप हर दूसरे और तीसरे दिन दूसरी टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलते है और यही आईपीएल की सुंदरता है. आप एक अलग तरह के माहौल में खेलते हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी की आईपीएल टूर्नामेंट की जब से शुरूआत हुई है टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तब से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में ही खेल रहे हैं. विराट ने आज तक आईपीएल का एक भी सीजन मिस नहीं किया है. हालांकि विराट की टीम आईपीएल में ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. कहा जाता है कि इतने सारे स्टार्स होने के बावजूद कोहली की टीम कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाती. इस साल आईपीएल होने की उम्मीद था लेकिन कोरोना से उसे भी निलंबित कर दिया.
कोहली ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, " आप अपने सभी टूर्नामेंट खेलते हैं, जो कि एक टीम बनाम दूसरा टीम है. आईसीसी द्वारा टूर्नामेंट हर बार आयोजित किए जाते हैं. लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में भी आप वास्तव में अन्य टीम के खिलाड़ियों के साथ ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं."
उन्होंने कहा, "लेकिन आईपीएल में, आप संभवत: हर दूसरे और तीसरे दिन दूसरी टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलते है और यही आईपीएल की सुंदरता है. आप एक अलग तरह के माहौल में खेलते हैं." कोहली ने साथ ही कहा कि फ्रेंचाइजी जिस तरह से अपने प्रशंसकों के साथ संबंध बनाते है वह टूर्नामेंट को खास बनाता है.
कप्तान ने कहा, " मैं उस टूर्नामेंट से बहुत प्यार करता हूं. आप उन युवा खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, जोकि आपके साथ दोस्ती और भाई चारा निभाते हैं. आप कई सारे खिलाड़ियों को लंबे समय से जानते हैं, जोकि अपने देश के लिए नहीं खेलते हैं, लेकिन आप उन्हें अक्सर खेलते हुए देखते हैं. इसी वजह से हर कोई आईपीएल से बहुत प्यार करता है."