(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2021: इस बार बेहद संतुलित दिख रही है विराट की RCB, क्या जीत पाएगी खिताब?
इस बार आरसीबी की टीम कुछ नए खिलाड़ियों के जुड़ने से काफी मजबूत दिख रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में धाकड़ बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं हैं.
नई दिल्ली: आरसीबी की टीम का आईपीएल खिताब अपने नाम करने का इंतजार अब काफी लंबा हो चुका है. हमेशा की तरह फैंस को उम्मीद होगी कि इस बार बैंगलोर की टीम खिताब अपने नाम कर लेगी. इस बार आरसीबी की टीम कुछ नए खिलाड़ियों के जुड़ने से काफी मजबूत दिख रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में धाकड़ बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं हैं. टीम में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं.
अब आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम काफी मजबूत दिख रही है. पिछले सीजन आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही थी लेकिन बाद में टीम जीत की लय को बरकरार रखने में असफल रही. इस बार टीम प्रबंधन ने नीलामी से पहले 10 खिलाड़ियों को ‘रिलीज’ करके अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूत करने पर ध्यान दिया है.
आरसीबी की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आती है. रन मशीन कोहली का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. कोहली पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह पारी की शुरुआत करेंगे. उनके साथ दूसरे छोर पर देवदत्त पडिक्कल होंगे. शीर्ष क्रम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन और न्यूजीलैंड के फिन एलेन तेजी से रन बनाने में सक्षम हैं. जबकि डिविलियर्स और मैक्सवेल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मध्यक्रम को संभालेंगे. सचिन बेबी, डेनियल क्रिश्चियन और वाशिंगटन सुंदर उनकी बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं.
वाशिंगटन सुंदर पिछली बार की तरह फिर से पावरप्ले में जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. मैक्सवेल स्पिन विभाग में एक अच्छा विकल्प हैं जबकि जरूरत पड़ने पर एडम जंपा को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. जैमीसन के टीम से जुड़ने के बावजूद आरसीबी का तेज गेंदबाज विभाग कमजोर नजर आता है. नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को सफेद गेंद से गेंदबाजी का कम अनुभव है और वे अक्सर रन लुटा देते हैं. तेज गेंदबाजी विभाग में हर्षल पटेल और आस्ट्रेलियाई तिकड़ी क्रिश्चियन, डेनियल सैम्स और केन रिचर्डसन अन्य विकल्प हैं.
आरसीबी की टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, काइल जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वाशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, रजत पाटिदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डेनियल क्रिश्चियन, केएस भरत, सुयश प्रभुदेसाई, डेनियल सैम्स, हर्षल पटेल.