ICC World Cup: वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड एक दूसरे भिड़ेंगे. यह मैच कई मायनों में 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जैसा ही है. दरअसल बतौर कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को सेमीफाइनल में पहले हरा चुके हैं. ऐसा 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुआ है.
इस मैच में डकवर्थ लुईस नियम से भारत ने न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराया था. न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 205 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने बारिश के कारण खेले रोके जाने तक 41.3 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बना लिए थे. कप्तान कोहली ने 43 रन के अलावा दो विकेट भी लिए थे.
इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन ने 37 रन बनाए थे. टिम साउदी ने चार और ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया था. अब ये चारों खिलाड़ी 11 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ने जा रहे हैं.
जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम कल न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. इस विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है. लगातार पांच मैच जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ उसे हार मिली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच उसका बारिश के कारण धुल गया था. लेकिन फिर श्रीलंका के खिलाफ लीग का आखिरी मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक स्थान हासिल किया.
यह भी देखें