नई दिल्ली: भारत की सबसे चर्चित जोड़ी क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर सभी अटकलें अब खत्म हो चुकी हैं. अब यह तय हो गया है कि विराट और अनुष्का इटली में शादी करने जा रहे हैं.

अनुष्का को तड़के एक बजे के आसपास अपने भाई कर्णेश और माता-पिता के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया. इस दौरान उनके रवाना होने की तस्वीरें भी सामने आई. अनुष्का के परिवार वालों के साथ शादी के लिए अनुष्का के बेहद करीब माने जाने वाले पंडित जी भी देखे गए. हरिद्वार के अनंत जी महाराज अनुष्का के काफी करीबी हैं और उन्हें उस वक्त भी विरुष्का के साथ देखा गया था जब दोनों हरिद्वार छुट्टी मनाने गए थे.

2013 -  विराट और अनुष्का की मुलाकात साल 2013 में एक शैंपू के एड फिल्म के दौरान हुई. इसी पहली मुलाकात में दोनों पर पहली नजर के प्यार का जादू चढ़ गया. इस तरह दोनों एक दूसरे को भा गए.

जनवरी 2014 -  विराट और अनुष्का के रिश्ते पर उस वक्त मुहर लग गई जब विराट को अनुष्का के अपार्टमेंट से निकलते हुए देखा गया. ये तब का वाकया है जब विराट साउथ अफ्रीका के दौरे से भारत वापस आए थे.

फरवरी 2014 - अनुष्का विराट से मिलने ऑकलैंड पहुंची थी. वहां पहली बार दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया था विराट और अनुष्का एक दूसरे का हाथ थामे ऑकलैंड की गलियों में टहल रहे थे.

अक्टूर 2014 - जब सारे जमाने को इस बात की खबर लग चुकी थी उस वक्त मैच के दौरान शतक लगाने के बाद कोहली ने अनुष्का की तरफ फ्लाइंग किस देकर अपनी अर्जी लगा दी.

दिसंबर 2014 -  वो वक्त भी आया जब अनजाने में ऑस्ट्रेलियन कमेंटेटर माइकल स्लेटर ने अनुष्का को विराट की पत्नी तक कह दिया.

मार्च 2015 - विराट ने अनुष्का की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म NH10 की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की.

जून 2015 - लगातार सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के रिश्तों को लेकर बातें कही जाने लगी. विराट के खराब प्रदर्शन को लेकर अनुष्का पर ताने कसे जाने लगे तब विराट सामने आए और आलोचकों का कड़ा जवाब दिया.

नवंबर 2016 - दोनों गोवा में आयोजित क्रिकेटर युवराज सिंह और मॉडल अभिनेत्री हेजल कीच की शादी में शामिल हुए.

दिसंबर 2016 - ये वो समय था जब पहली बार खबर आई कि विराट और अनुष्का ने हरिद्वार में सगाई कर ली है. इसके बाद से शादी की अटकलें तेज होती गई.

विराट ने इसके बाद गौरव कपूर के शो में अपने रिश्तों को लेकर खुल कर बात की. आमिर खान के साथ एक शो में भी विराट में अपने लव लाइफ को लेकर बात की. दूसरी तरफ अनुष्का ने भी हाल ही में विराट के साथ अपने रिलेशन पर बात की. दोनों की बातें जब खुल कर सामने आने लगी तभी शादी की अटकलें तेज हो गई.