IND vs BAN: ब्रेक के बाद टीम में लौटे कप्तान कोहली, गली क्रिकेट खेलते नजर आए
IND vs BAN: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ब्रेक के बाद अब टीम में वापसी करने वाले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें मैदान पर देखा जा सकता है. इस बीच वह गली क्रिकेट का लुत्फ लेते हुए दिखे.
Ind Vs Ban: बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया मेहमान टीम को टेस्ट में भी धूल चटाने को तैयार है. इसी बीच टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा न रहे कप्तान कोहली भी वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं. वह 14 नवंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा होंगे.
भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर में 14 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम से जुड़ गए हैं. उन्होंने मंगलवार को होलकर स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस की. बीसीसीआई ने उनका वीडियो शेयर किया है.
HE IS BACK - Captain @imVkohli spends quality time at the nets ahead of the 1st Test in Indore 👌🔥💥 #TeamIndia #INDvBAN pic.twitter.com/5Y2BakwRfj
— BCCI (@BCCI) November 12, 2019
हालांकि इससे पहले भी कोहली की आज सुबह क्रिकेट खेलते हुए एक तस्वीर सामने आई थी. इस तस्वीर में कोहली बच्चों के साथ गली क्रिकेट का लुत्फ उठाते देखे गए. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहला मैच 14 नवंबर से और दूसरा मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा.
Thalaiva 😍😍🙏🏻🙏🏻 How Many Of u Like Diz Recent Video💥 😍😍❤😘😘@imVkohli @ViratGang @ViratFanTeam @ViratKohliFC @TrendVirat pic.twitter.com/alG1Vn6GUX
— Virat_Rajesh (@ViratIsMyLyf) November 12, 2019
भारत का पहला दिन-रात टेस्ट 1 से आठ बजे तक खेला जाएगा
सर्दियों के मौसम में ओस को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने फैसला लिया है कि ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला भारत का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच दिन में एक बजे से शुरू होगा और आठ बजे तक चलेगा. यह टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का यह पहला दिन-रात प्रारूप का टेस्ट मैच होगा.
ICC T20 Rankings: हैट्रिक लेकर इतिहस रचने वाले चाहर ने लगाई लंबी छलांग, 88 पायदान का हुआ फायदा
Master Stroke: राम मंदिर को लेकर वीएचपी की मांग- ट्रस्ट से बाहर रहे सरकार, चंदे के पैसे से बने मंदिर