विराट करते हैं विव रिचर्ड्स की तरह बल्लेबाजी, टीम इंडिया का कप्तान दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी: गावस्कर
गावस्कर ने कहा, इसलिए विराट कोहली नंबर-1 खिलाड़ी हैं क्योंकि वह रिचर्ड्स की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल भी दोनों खिलाड़ियों की तुलना कर चुके हैं.
अगर आपको लगता है कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना कभी खत्म नहीं हुई थी, तो फिर यहां एक नई बहस छिड़ गई है. भारत के महान बललेबाज सुनील गावस्कर ने इस बार भारत के कप्तान को वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के खिलाफ खड़ा कर दिया है.
भारत के पूर्व कप्तान को न केवल यह विश्वास है कि कोहली दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, बल्कि उनका मानना है कि कोहली अगर लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं तो इसके पीछे उनकी और रिचर्ड्स की समानता है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, "रिचर्ड्स जब क्रीज पर होते तो उनको शांत रखना काफी मुश्किल होता था."
उन्होंने कहा, "इसी तरह आप जब विराट कोहली को आज बल्लेबाजी करते देखते हैं, समान तरीके से गेंद को खेलते हैं, लाइन में आते हैं, वह अपने ऊपरी हाथ का इस्तेमाल करते हैं और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री मारते हैं और फिर निचले हाथ का इस्तेमाल करते हैं और मिड-ऑन और मिड-विकेट के क्षेत्र में बाउंड्री लगाते हैं."
गावस्कर ने कहा, "इसलिए विराट कोहली नंबर-1 खिलाड़ी हैं क्योंकि वह रिचर्डस की तरह ही बल्लेबाजी करते हैं. इससे पहले गुंडप्पा विश्वनाथ और वीवीएस लक्ष्मण ऐसे ही दिखते थे."
गावस्कर ही इकलौते ऐसे पूर्व क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने रिचर्ड्स के साथ विराट की तुलना की है बल्कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने पिछले महीने कहा था कि कोहली और रिचर्ड्स के बल्ले में कितनी समानता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों एक ही तरह के शॉट्स खेलते हैं.