विराट बने वनडे और T20 में भारत के नए कप्तान, युवराज की 3 साल बाद वनडे टीम में वापसी
नई दिल्ली: 15 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे और टी-20 सीरीज के लिए विराट कोहली को भारतीय टीम का नया कप्तान चुना गया है. युवराज सिंह की टीम में 3 साल बाद वापसी हुई है. वनडे और टी-20 से कप्तानी छोड़ने का एलान करने वाले महेंद्र सिंह धोनी को टीम मे बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज जगह दी गई है.
हाल ही में रणजी ट्राफी में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बनने वाले ऋषिभ पंत को टी-20 टीम में जगह दी गई है. चोट के कारण पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं.
रोहित शर्मा चोटिल होने के कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होगें. ऐसे में शिखर धवन के साथ रहाणे या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में शानदार खेल दिखाने वाले लोकेश राहुल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. युवराज के अलावा सुरेश रैना और तेज गेंदबाज आशीष नेहरा टी-20 टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं.
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने हैं. टीम इस प्रकार है...
वनडे: विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव.
टी-20: विराट कोहली (कप्तान), महेन्द्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, यजुवेन्द्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा.