(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जानिए विराट कोहली के अलावा वनडे क्रिकेट में किन पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं 12 हजार रन
आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले के आखिरी मैच में विराट कोहली सबसे तेजी से 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. राइट हैंड बैट्समैन विराट कोहली ने सबसे तेज 12 हजार बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ दिया है.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को रिकॉर्ड कोहली कहा जाए तो गलत नहीं होगा. एक के बाद एक रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रहे और अपने ही रिकर्ड को तोड़ रहे कोहली ने एक और इतिहास रच दिया है. दरअसल कैनबरा के मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले के आखिरी मैच में एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गौरतलब है कि इस मामले में विराट ने दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
242वीं वनडे पारी में विराट ने बनाए 12 हजार रन
राइटहैंड बैट्समैन विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर ही नहीं रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या और महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने महज 242वीं वनडे पारी में 12 हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान स्थापित किया है.
इन 5 खिलाड़ियों के नाम है 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड
1-विराट कोहली से पहले वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 पारियां खेलकर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे.
2-वहीं रिकी पोंटिंग ने 314 पारियों के बाद इस कीर्तिमान को स्थापित किया था.
3- कुमार संगकारा ने 336 पारियों में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था.
4-सनथ जयसूर्या ने 379 पारियों में वन डे इंटरनेशनल में 12 हजार रन बनाए थे.
5- महिला जयवर्धने 399 पारियों में वन डे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया था.
बहरहाल अब विराट कोहली ने इन सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए 242 पारियों में वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले सिडनी में खेले गए इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन बनाने के मामले में भी विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए थे.
ये भी पढ़ें
वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 12000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली, सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ा
IND Vs AUS 3rd ODI: विराट कोहली ने किए चौंकाने वाले बदलाव, टॉस जीतकर लिया यह फैसला